बाड़मेर : सावन के इस पावन महीने में आज हम आपको एक ऐसे शिव मंदिर के बारे में बता रहे हैं, जिसको लेकर आस्था है कि सच्चे मन से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है. हम बात कर रहे हैं बाड़मेर शहर के ऑफिसर कॉलोनी में स्थित करीब 25 साल पुराने मनोकामनापूर्ण महादेव मंदिर की. यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है. हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं. वहीं, सावन के दिनों में तो यहां सुबह से रात तक भक्तों की भीड़ लगी रहती है.
इस मंदिर में हैं 12 ज्योतिर्लिंग : यहां के पुजारी गजेंद्र रामावत के मुताबिक यह मंदिर करीब 25 साल पुराना है. यहां 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं. शुरुआती दिनों में यह मंदिर एक छोटे रूप में था. धीरे-धीरे इस मंदिर से श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी और सबके सहयोग से मंदिर भव्य बनाया गया. नियमित रूप से यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है. यही वजह है कि उनकी आस्था इस मंदिर को लेकर निरंतर बढ़ती जा रही है.
महिला श्रद्धालु ने बताया कि बाड़मेर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक मनोकामनापूर्ण महादेव मंदिर है. यहां भक्त बड़ी आस्था के साथ आते हैं. पिछले एक साल से इस मंदिर में आ रही हूं, जिसके बाद से हमारी मनोकामना पूरी हुई है. यहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है. श्रद्धालु मोती सिंह ने बताया कि यह करीब 25 साल पुराना मंदिर है. इस मंदिर में लोगों के मन की इच्छाएं पूर्ण होती हैं. हर दिन यहां भक्त आते हैं और सावन के दिनों में यहां भारी भीड़ लगती है.
मनोकामना होती है पूरी : एक अन्य महिला श्रद्धालु ने बताया कि उनका करीब साढ़े तीन सालों से इस मंदिर से जुड़ाव है. यहां आने के बाद से कई मनोकामना पूरी हुई है और आज यहां मेरी गोद भरावाई गई है. उम्मीद है कि भगवान मेरी यह इच्छा पूरी करेंगे. उन्होंने बताया कि यह मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र है. यहां भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. इस मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं का दावा है कि यहां पर सच्चे मन से आने वाले भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. यही वजह है कि यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.