ETV Bharat / state

20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा, फायरिंग के मामले में था फरार - miscreant arrested

सवाई माधोपुर पुलिस ने फायरिंग के आरोप में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 9 अगस्त 2022 को रणथंभोर रोड पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

miscreant arrested
miscreant arrested
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 4:12 PM IST

सवाई माधोपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फायरिंग के मामले में फरार चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कोतवाली थाना पुलिस ने 9 अगस्त 2022 की चर्चित रणथंभोर रोड पर हुई फायरिंग की वारदात में फरार चल रहे इनामी बदमाश अभिषेक मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने लगातार एक महीने तक आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ा.

4 आरोपी पहले हो चुके थे गिरफ्तार : कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कोतवाली पर 9 अगस्त 2022 को रणथंभोर रोड स्थित शिल्पग्राम के पास चाय की थड़ी पर आतिफ और जुबेर नाम के व्यक्ति पर पांच लोगों के द्वारा फायरिंग की गई थी. इसका मुकदमा कोतवाली थाना पर दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़ें-10 हजार का इनामी अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार - Arms Smuggler Arrested

थाना अधिकारी ने बताया कि फायरिंग के चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. इनमें से आरोपी अभिषेक मीणा तब से ही फरार चल रहा था, जिसे पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता एवं एडिशनल एसपी के सुपरविजन में कोतवाली थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी के ऊपर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.

सवाई माधोपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फायरिंग के मामले में फरार चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कोतवाली थाना पुलिस ने 9 अगस्त 2022 की चर्चित रणथंभोर रोड पर हुई फायरिंग की वारदात में फरार चल रहे इनामी बदमाश अभिषेक मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने लगातार एक महीने तक आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ा.

4 आरोपी पहले हो चुके थे गिरफ्तार : कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कोतवाली पर 9 अगस्त 2022 को रणथंभोर रोड स्थित शिल्पग्राम के पास चाय की थड़ी पर आतिफ और जुबेर नाम के व्यक्ति पर पांच लोगों के द्वारा फायरिंग की गई थी. इसका मुकदमा कोतवाली थाना पर दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़ें-10 हजार का इनामी अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार - Arms Smuggler Arrested

थाना अधिकारी ने बताया कि फायरिंग के चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. इनमें से आरोपी अभिषेक मीणा तब से ही फरार चल रहा था, जिसे पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता एवं एडिशनल एसपी के सुपरविजन में कोतवाली थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी के ऊपर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.