अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ के गभाना थाना इलाके के पचपेड़ा इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक निजी कंपनी में काम करने गए 32 साल के मजदूर वीरपाल सिंह के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर डालने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक आलमपुर का रहने वाला था. जो कंपनी में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. परिजनों का आरोप है कि, बीते शुक्रवार की रात वीरपाल सिंह ने कंपनी में नाइट ड्यूटी की थी, शनिवार सुबह वीरपाल सिंह के परिजनों को उसकी तबीयत खराब होने की सूचना फोन पर दी गई थी और उनका शरीर फूला हुआ था. परिजन वीरपाल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के भाई का कहना है कि, उनके प्राइवेट पार्ट में किसी ने एयर प्रेशर डाल दिया था जिसके चलते उनकी मौत हुई है. घटना के बाद रविवार को सीओ गभाना और थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. जिसके बाद मृतक के परिजन एफआईआर दर्ज करवाएंगे.
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक वीरपाल सिंह के भाई राकेश का कहना है कि, वह थाना बन्नादेवी के आलमपुर गढ़िया इलाके में रहते हैं. मृतक वीरपाल सिंह जिसकी उम्र करीब 32 वर्ष हैं और ये प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. इनके पीछे से हवा का प्रेशर लगा दिया था, फैक्ट्री से फोन आया था कि उनकी तबीयत खराब है तो तुरंत मौके पर पहुंच कर इनको प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए, वहां डॉक्टरों ने कहा कि मेडिकल ले जाओ, जब मेडिकल लेकर पहुंचे तो वहां भी डॉक्टरों ने मना कर दी, उसके बाद इनको तीसरे हॉस्पिटल लेकर गए तो वहां उनकी मौत हो गई. बॉडी गैस भरने की वजह से फूली हुई थी. इनके साथ वालों ने घटना के बारे में बताया था. अभी बॉडी का पोस्टमार्टम चल रहा है, जिसके बाद FIR दर्ज करेंगे. वही इस मामले में गभाना थाना इंस्पेक्टर का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
वहीं इस मामले में लोधा सीओ रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि, शनिवार को वीरपाल जो कि कोनार्क पाइप फैक्ट्री में काम करता था. रोजाना की तरह वह कार्य कर रहा था. इस दौरान हवा से अपने कपड़े साफ कर रहा था, जिसकी वजह से उसके शरीर में हवा भर गई. तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसके परिजनों की ओर से घटना के संबंध में थाना लोधा पर एक तहरीर दी गई है, जिसमें अभी वह पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.