ETV Bharat / state

सौरभ भारद्वाज का एलजी पर आरोप, कहा- अपना काम छोड़ केवल चुनी हुई सरकार के काम में अड़ाते हैं टांग - Saurabh Bhardwaj allegation on LG

Saurabh Bhardwaj allegation on LG :आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के एलजी पर बड़ा आरोप लगाया है .सौरभ भारद्वाज का कहना है कि एलजी अपनी जिम्मेदारियों और अपने अधिकार क्षेत्र का काम नहीं कर चुनी हुई सरकार के कामों में अड़ंगा लगाते रहते हैं. सौरभ भारद्वाज ने एलजी से अपान काम करने का निवेदन किया है यानि पुलिस और दूसरा डीडीए जो उनके अंतर्गत आते है उस पर ध्यान देने का निवेदन किया है.

सौरभ भारद्वाज का एलजी पर आरोप चुनी हुई सरकार के काम मे अड़ाते रहते हैं टांग
सौरभ भारद्वाज का एलजी पर आरोप चुनी हुई सरकार के काम मे अड़ाते रहते हैं टांग (ETV Bharat Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 7, 2024, 1:45 PM IST

सौरभ भारद्वाज का एलजी पर आरोप चुनी हुई सरकार के काम मे अड़ाते रहते हैं टांग (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी को लेकर कहा है एलजी अपना काम छोड़कर केवल चुनी हुई सरकार का काम रोकने में लगे हुए हैं. दिल्ली में अपराध बढ़ा है, रिक्त पद बढ़े हैं, भ्रष्टाचार बढ़ा है. लेकिन एलजी का ध्यान इधर नहीं हैं.सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं निवेदन करता हूं कि वह अपना काम करें और चुनी हुई सरकार के अंदर टांग अड़ाना बंद करें. बीजेपी के लोग शिकायत कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ने आतंकी संगठन से पैसा लिया है. उसकी जांच के लिए एलजी चिट्ठी लिख रहे हैं. इसकी शिकायत दो साल पहले भी यह चलाई गई थी. क्या जब पैसा मिल रहा था तो केंद्र सरकार और एजेंसियां सो रही थी. 2 साल पहले अमित शाह ने कहा था इसकी खुद जांच कराएंगे. लेकिन इस जांच में क्या रहा पता नहीं चला.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में अपराध बढ़ रहा है.सोमवार को जाफराबाद इलाके की वीडियो सामने आई जिसमें एक मर्डर के गवाह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. तिलकनगर के अंदर फिरौती के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे जाते हैं और शोरूम के बाहर फायरिंग की जाती है. किराए को लेकर कहासुनी पर सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल की एक ऑटो ड्राइवर हत्या कर देता है. दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है.

नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के डाटा के हिसाब एक लाख की आबादी पर दिल्ली में 1832 क्राइम हो रहे है. जो देश के नेशनल औसत से 7 गुना ज्यादा है. रोजाना 1179 क्रिमिनल केश दर्ज हो रहे हैं दिल्ली के अंदर मात्र 30 % केस चार्जशीट लगाकर कोर्ट में जा रहे हैं. जब मुकदमे दर्ज होते हैं और जांच कर कोर्ट में फाइल नहीं पहुंचने से न्याय कैसे मिलेगा. यह दिल्ली के उपराज्यपाल का निकम्मापन है. दिल्ली में उनके पास सिर्फ 2 काम हैं 1 पुलिस और दूसरा डीडीए, लेकिन पुलिस को उन्होंने चौपट कर दिया. एलजी ना अपना काम करते हैं और ना चुनी हुई सरकार को काम करनेे देते हैं.

2014 में दिल्ली पुलिस में साढ़े 5 हजार रिक्तियां थी. अभी साढ़े 13 हजार रिक्तियां हो गई हैं. पिछले साल केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस का बजट 4.5 प्रतिशत घटा दिया है. 3 साल से दिल्ली में अपराध सबसे ज्यादा हो रहे है. दिल्ली में 8000 बस मार्सल को एलजी ने निकाल दिया. इन लोगों को बेरोजगार कर दिया गया. महिलाओं को असुरक्षित कर दिया. महिला आयोग जो महिलाओं के लिए अच्छा काम कर रही थी उसके 223 लोगों को निकाल दिया. एलजी अपना काम देख नहीं पा रहे हैं लेकिन दूसरों के ऊपर उंगलियां उठा रहे हैं. 2 साल में दिल्ली पुलिस का भ्र्ष्टाचार बढ़ा हैं.जहां पहले पुलिस वाला 200 रूपये लेता था अब 500 रुपये लेता है.
ये भी पढ़ें : अमित शाह का डीपफेक वीडियो मामला: आरोपी अरुण रेड्डी को कोर्ट ने एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
पंजाब चुनाव से पहले भी यह खबर चलाई गई थी कि आतंकी संगठनों से पैसा मिल रहा है. पंजाब के लोगों ने बीजेपी को करारा जवाब दिया. नतीजा ये हुआ कि बीजेपी को लोगों ने नकार दिया. ठीक वही कोशिश फिर की जा रही है चुनाव से पहले, जिस संस्था की तरफ से शिकायत की गई है उसके अध्यक्ष पीएम मोदी के भाई हैं. ट्विटर पर इसके सबूत मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल की झाड़ू छोड़, हाथी पर सवार हुए राजकुमार आनंद, नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव, इनकी संपत्ति जान उड़ जायेंगे होश

सौरभ भारद्वाज का एलजी पर आरोप चुनी हुई सरकार के काम मे अड़ाते रहते हैं टांग (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी को लेकर कहा है एलजी अपना काम छोड़कर केवल चुनी हुई सरकार का काम रोकने में लगे हुए हैं. दिल्ली में अपराध बढ़ा है, रिक्त पद बढ़े हैं, भ्रष्टाचार बढ़ा है. लेकिन एलजी का ध्यान इधर नहीं हैं.सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं निवेदन करता हूं कि वह अपना काम करें और चुनी हुई सरकार के अंदर टांग अड़ाना बंद करें. बीजेपी के लोग शिकायत कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ने आतंकी संगठन से पैसा लिया है. उसकी जांच के लिए एलजी चिट्ठी लिख रहे हैं. इसकी शिकायत दो साल पहले भी यह चलाई गई थी. क्या जब पैसा मिल रहा था तो केंद्र सरकार और एजेंसियां सो रही थी. 2 साल पहले अमित शाह ने कहा था इसकी खुद जांच कराएंगे. लेकिन इस जांच में क्या रहा पता नहीं चला.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में अपराध बढ़ रहा है.सोमवार को जाफराबाद इलाके की वीडियो सामने आई जिसमें एक मर्डर के गवाह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. तिलकनगर के अंदर फिरौती के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे जाते हैं और शोरूम के बाहर फायरिंग की जाती है. किराए को लेकर कहासुनी पर सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल की एक ऑटो ड्राइवर हत्या कर देता है. दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है.

नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के डाटा के हिसाब एक लाख की आबादी पर दिल्ली में 1832 क्राइम हो रहे है. जो देश के नेशनल औसत से 7 गुना ज्यादा है. रोजाना 1179 क्रिमिनल केश दर्ज हो रहे हैं दिल्ली के अंदर मात्र 30 % केस चार्जशीट लगाकर कोर्ट में जा रहे हैं. जब मुकदमे दर्ज होते हैं और जांच कर कोर्ट में फाइल नहीं पहुंचने से न्याय कैसे मिलेगा. यह दिल्ली के उपराज्यपाल का निकम्मापन है. दिल्ली में उनके पास सिर्फ 2 काम हैं 1 पुलिस और दूसरा डीडीए, लेकिन पुलिस को उन्होंने चौपट कर दिया. एलजी ना अपना काम करते हैं और ना चुनी हुई सरकार को काम करनेे देते हैं.

2014 में दिल्ली पुलिस में साढ़े 5 हजार रिक्तियां थी. अभी साढ़े 13 हजार रिक्तियां हो गई हैं. पिछले साल केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस का बजट 4.5 प्रतिशत घटा दिया है. 3 साल से दिल्ली में अपराध सबसे ज्यादा हो रहे है. दिल्ली में 8000 बस मार्सल को एलजी ने निकाल दिया. इन लोगों को बेरोजगार कर दिया गया. महिलाओं को असुरक्षित कर दिया. महिला आयोग जो महिलाओं के लिए अच्छा काम कर रही थी उसके 223 लोगों को निकाल दिया. एलजी अपना काम देख नहीं पा रहे हैं लेकिन दूसरों के ऊपर उंगलियां उठा रहे हैं. 2 साल में दिल्ली पुलिस का भ्र्ष्टाचार बढ़ा हैं.जहां पहले पुलिस वाला 200 रूपये लेता था अब 500 रुपये लेता है.
ये भी पढ़ें : अमित शाह का डीपफेक वीडियो मामला: आरोपी अरुण रेड्डी को कोर्ट ने एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
पंजाब चुनाव से पहले भी यह खबर चलाई गई थी कि आतंकी संगठनों से पैसा मिल रहा है. पंजाब के लोगों ने बीजेपी को करारा जवाब दिया. नतीजा ये हुआ कि बीजेपी को लोगों ने नकार दिया. ठीक वही कोशिश फिर की जा रही है चुनाव से पहले, जिस संस्था की तरफ से शिकायत की गई है उसके अध्यक्ष पीएम मोदी के भाई हैं. ट्विटर पर इसके सबूत मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल की झाड़ू छोड़, हाथी पर सवार हुए राजकुमार आनंद, नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव, इनकी संपत्ति जान उड़ जायेंगे होश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.