नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रोहिणी विधानसभा के सेक्टर 7 में पदयात्रा की. सौरभ भारद्वाज की पदयात्रा में लोगों का भारी भीड़ नजर आया. सौरभ भारद्वाज की इस पदयात्रा के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी जगह-जगह पर सौरभ भारद्वाज का गर्मजोशी के साथ फूल माला पहना कर स्वागत किया.
बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज सोमवार को रोहिणी सेक्टर 7 में अरविंद केजरीवाल का संदेश लेकर पहुंचे और जनता से मुलाकात की. इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस पदयात्रा में लोगों का समर्थन मिल रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह यहां पर केजरीवाल की चिट्ठी जन-जन तक पहुंचाने और उनका संदेश देने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए कार्य की सराहना कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के तमाम मंत्री और विधायक जनता के बीच पहुंच कर दिल्ली सरकार के रिपोर्ट कार्ड को पेश कर रहे हैं. इस रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से आम आदमी के तमाम नेता दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को भी गिना रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली के तमाम इलाकों में पदयात्रा की जा रही है. इस पदयात्रा के माध्यम से केजरीवाल का संदेश जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा दिल्ली की जनता के साथ संपर्क साधा जा सके.
ये भी पढ़ें: AAP कार्यकर्ताओं को केजरीवाल का संदेश "मारे गए तो शहीद कहलाएंगे, जीत गए तो शूरवीर कहलाएंगे"
ये भी पढ़ें: Delhi: कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज ने शाहपुर जाट गांव में की पदयात्रा, जानी लोगों की समस्याएं