ETV Bharat / state

आप 'समर्थकों को दिल्ली पहुंचने से रोकने पर भड़के सौरभ भारद्वाज, पूछा- क्या देश में इमरजेंसी लगी है? - Saurabh Bhardwaj

Saurabh bhardwaj expresssed anger: दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राजधानी में आप के कार्यकर्ताओं को रोके जाने साथ ही वहीं कई आप नेताओं को आउस अरेस्ट भी किए जाने को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. इसे तानाशाही और देश में आपातकाल जैसी स्थिति कहा है.

आप पार्टी समर्थकों को दिल्ली पहुंचने से रोकने पर भड़के सौरभ भारद्वाज
आप पार्टी समर्थकों को दिल्ली पहुंचने से रोकने पर भड़के सौरभ भारद्वाज
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2024, 2:30 PM IST

नई दिल्ली: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी नेता शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए निकल चुके हैं. वहीं आप के कुछ कार्यकर्ताओं और विधायकों को जगह-जगह पुलिस द्वारा रोका जा रहा है. साथ ही कई आप नेताओं को आउस अरेस्ट भी किया गया है. इस बात को लेकर आप विधायक सौरव भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने पूछा है कि क्या यह तानाशाही है. क्या देश में इमरजेंसी लगी है.

आप विधायक सौरव भारद्वाज का कहना है पूरे देश ने देखा कि किस तरह से चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में बीजेपी ने धांधली की. उसके विरोध में आम आदमी पार्टी आज भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन करने जा रही है. यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया जाना है, जिसमें दो राज्यों के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व अन्य लोग शामिल हैं.

उन्होंने कहा, ऐसे में हर जगह से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, दिल्ली के आईटीओ स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंच रहे हैं. लेकिन कई जगहों पर हमारे पार्टी के कार्यकर्ता और साथियों का फोन आया कि पुलिस उन्हें जबरन रोक रही है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे विधायक और पार्षद को डिटेन किया जा रहा है. वहीं जगह-जगह बसों की चाबियां छीनी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इतना डर गई है कि एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी नहीं होने दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : आने वाले दिनों में भाजपा विपक्ष के अन्य बड़े नेताओं को जेल भेजेगी - सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने सवाल पूछा कि क्या ये तानाशाही है? क्या देश में इमरजेंसी लगी है? उन्होंने कहा कि मैं सभी साथियों से निवेदन करना चाहूंगा की शांति बनाए रखें और आईटीओ आम आदमी पार्टी के दफ्तर जरूर पहुंचे. केवल सौरभ भारद्वाज ने ही नहीं बल्कि आप पार्टी के बड़े नेताओं ने आज चलाए जा रहे चेकिंग अभियान को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.

ये भी पढ़ें : आप कार्यकर्ताओं को दिल्ली में प्रवेश रोकने के लिए सिंधु बॉर्डर पर चालाया जा रहा चेकिंग अभियान, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद

नई दिल्ली: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी नेता शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए निकल चुके हैं. वहीं आप के कुछ कार्यकर्ताओं और विधायकों को जगह-जगह पुलिस द्वारा रोका जा रहा है. साथ ही कई आप नेताओं को आउस अरेस्ट भी किया गया है. इस बात को लेकर आप विधायक सौरव भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने पूछा है कि क्या यह तानाशाही है. क्या देश में इमरजेंसी लगी है.

आप विधायक सौरव भारद्वाज का कहना है पूरे देश ने देखा कि किस तरह से चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में बीजेपी ने धांधली की. उसके विरोध में आम आदमी पार्टी आज भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन करने जा रही है. यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया जाना है, जिसमें दो राज्यों के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व अन्य लोग शामिल हैं.

उन्होंने कहा, ऐसे में हर जगह से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, दिल्ली के आईटीओ स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंच रहे हैं. लेकिन कई जगहों पर हमारे पार्टी के कार्यकर्ता और साथियों का फोन आया कि पुलिस उन्हें जबरन रोक रही है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे विधायक और पार्षद को डिटेन किया जा रहा है. वहीं जगह-जगह बसों की चाबियां छीनी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इतना डर गई है कि एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी नहीं होने दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : आने वाले दिनों में भाजपा विपक्ष के अन्य बड़े नेताओं को जेल भेजेगी - सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने सवाल पूछा कि क्या ये तानाशाही है? क्या देश में इमरजेंसी लगी है? उन्होंने कहा कि मैं सभी साथियों से निवेदन करना चाहूंगा की शांति बनाए रखें और आईटीओ आम आदमी पार्टी के दफ्तर जरूर पहुंचे. केवल सौरभ भारद्वाज ने ही नहीं बल्कि आप पार्टी के बड़े नेताओं ने आज चलाए जा रहे चेकिंग अभियान को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.

ये भी पढ़ें : आप कार्यकर्ताओं को दिल्ली में प्रवेश रोकने के लिए सिंधु बॉर्डर पर चालाया जा रहा चेकिंग अभियान, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.