नई दिल्ली: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी नेता शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए निकल चुके हैं. वहीं आप के कुछ कार्यकर्ताओं और विधायकों को जगह-जगह पुलिस द्वारा रोका जा रहा है. साथ ही कई आप नेताओं को आउस अरेस्ट भी किया गया है. इस बात को लेकर आप विधायक सौरव भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने पूछा है कि क्या यह तानाशाही है. क्या देश में इमरजेंसी लगी है.
-
🚨अघोषित आपातकाल 🚨
— AAP (@AamAadmiParty) February 2, 2024
आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष @DrSushilKrGupta
जी को गिरफ्तार कर जबरदस्ती थाने में ले जाया गया है। #VoteChorBJP pic.twitter.com/kfsKbqwBtk
आप विधायक सौरव भारद्वाज का कहना है पूरे देश ने देखा कि किस तरह से चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में बीजेपी ने धांधली की. उसके विरोध में आम आदमी पार्टी आज भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन करने जा रही है. यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया जाना है, जिसमें दो राज्यों के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व अन्य लोग शामिल हैं.
उन्होंने कहा, ऐसे में हर जगह से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, दिल्ली के आईटीओ स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंच रहे हैं. लेकिन कई जगहों पर हमारे पार्टी के कार्यकर्ता और साथियों का फोन आया कि पुलिस उन्हें जबरन रोक रही है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे विधायक और पार्षद को डिटेन किया जा रहा है. वहीं जगह-जगह बसों की चाबियां छीनी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इतना डर गई है कि एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी नहीं होने दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : आने वाले दिनों में भाजपा विपक्ष के अन्य बड़े नेताओं को जेल भेजेगी - सौरभ भारद्वाज
-
BJP का रवैया है कि VOTE चोरी भी करेंगे और आपको बोलने भी नहीं देंगे।
— AAP (@AamAadmiParty) February 2, 2024
एक तो दिन दहाड़े वोटों की चोरी की, ऊपर से उसके खिलाफ़ जब CM @ArvindKejriwal और CM @BhagwantMann के शांति पूर्वक प्रदर्शन का दिन आया, तो पूरे दिल्ली में चप्पे–चप्पे पर पुलिस तैनात की, विधायकों को, पार्षदों को… pic.twitter.com/8febC8i7X5
सौरभ भारद्वाज ने सवाल पूछा कि क्या ये तानाशाही है? क्या देश में इमरजेंसी लगी है? उन्होंने कहा कि मैं सभी साथियों से निवेदन करना चाहूंगा की शांति बनाए रखें और आईटीओ आम आदमी पार्टी के दफ्तर जरूर पहुंचे. केवल सौरभ भारद्वाज ने ही नहीं बल्कि आप पार्टी के बड़े नेताओं ने आज चलाए जा रहे चेकिंग अभियान को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.
ये भी पढ़ें : आप कार्यकर्ताओं को दिल्ली में प्रवेश रोकने के लिए सिंधु बॉर्डर पर चालाया जा रहा चेकिंग अभियान, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद