ETV Bharat / state

पिता चलाते हैं चाय की दुकान, बेटे ने पास किया GATE एग्जाम, श्रीनगर के इन होनहारों ने पाया IIT का मुकाम - srinagar students selected in IIT - SRINAGAR STUDENTS SELECTED IN IIT

Pauri Students Selected in IIT पौड़ी के श्रीनगर के सौरभ बड़थ्वाल और रितेश डिमरी का आईआईटी दिल्ली और आईआईटी रुड़की में चयन हुआ है. दोनों ने GATE एग्जाम में अच्छी रैंक हासिल की है.

Pauri Students Selected in IIT
श्रीनगर के इन होनहारों ने पाया IIT का मुकाम (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 18, 2024, 10:21 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 10:34 PM IST

श्रीनगरः पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र के दो होनहार छात्रों का चयन आईटीआई रुड़की और आईआईटी दिल्ली में हुआ है. दोनों ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा में अच्छी रैंक लाने पर ये उपलब्धि हासिल की है. श्रीनगर के सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने वाले नगर क्षेत्र के व्यापारी राजेंद्र बड़थ्वाल के बेटे सौरभ बड़थ्वाल का चयन आईआईटी दिल्ली के लिए हुआ है. आईआईटी दिल्ली में एमटेक के लिए चयन होने पर सौरभ को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बेहद सामान्य परिवार से आने वाले सौरभ के पिता श्रीनगर में चाय की दुकान संचालित करते हैं.

राजेंद्र बड़थ्वाल चाय की दुकान का संचालन करने के साथ गौ सेवा संवर्धन समिति के सक्रिय सदस्य भी हैं. राजेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. दोनों इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. सौरभ उनका छोटा बेटा है. उनका बड़ा बेटा पॉलिटेक्निक करने के बाद गढ़वाल विवि से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है. जबकि सौरभ ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी से इस साल कंप्यूटर साइंस विषय से बीटेक पूरा किया. वह कहते हैं कि सौरभ को पहले से ही कंप्यूटर के प्रति लगाव था. बिना कोचिंग के ही सौरभ ने GATE क्वालीफाई करने के बाद आईआईटी दिल्ली का सफर तय किया है.

उन्होंने कहा कि सौरभ की सफलता के पीछे उसकी मां का विशेष योगदान है. वह हमेशा सौरभ को पढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती हैं. सौरभ अब आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर सांइस विषय से एमटेक की पढ़ाई करेगा. आईआईटी जैसे संस्थान में चयन होने पर नगर क्षेत्र के व्यापारियों समेत पूर्व पालिका अध्यक्ष विपिन चंद्र मैठाणी, परवेज अहमद समेत अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त की है.

वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर डांग क्षेत्र के निवासी रितेश डिमरी का चयन आईआईटी रुड़की एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में हुआ है. GATE एग्जाम पास करके ये उपलब्धि अपने नाम की है. रितेश ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई श्रीनगर से की है. जबकि देहरादून से बीटेक किया है. रितेश के पिता का नाम राकेश डिमरी है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के होनहार, 10वीं में श्रीनगर के आयुष ने हासिल किया तीसरा स्थान, बिना ट्यूशन के लाए 99 परसेंट

श्रीनगरः पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र के दो होनहार छात्रों का चयन आईटीआई रुड़की और आईआईटी दिल्ली में हुआ है. दोनों ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा में अच्छी रैंक लाने पर ये उपलब्धि हासिल की है. श्रीनगर के सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने वाले नगर क्षेत्र के व्यापारी राजेंद्र बड़थ्वाल के बेटे सौरभ बड़थ्वाल का चयन आईआईटी दिल्ली के लिए हुआ है. आईआईटी दिल्ली में एमटेक के लिए चयन होने पर सौरभ को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बेहद सामान्य परिवार से आने वाले सौरभ के पिता श्रीनगर में चाय की दुकान संचालित करते हैं.

राजेंद्र बड़थ्वाल चाय की दुकान का संचालन करने के साथ गौ सेवा संवर्धन समिति के सक्रिय सदस्य भी हैं. राजेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. दोनों इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. सौरभ उनका छोटा बेटा है. उनका बड़ा बेटा पॉलिटेक्निक करने के बाद गढ़वाल विवि से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है. जबकि सौरभ ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी से इस साल कंप्यूटर साइंस विषय से बीटेक पूरा किया. वह कहते हैं कि सौरभ को पहले से ही कंप्यूटर के प्रति लगाव था. बिना कोचिंग के ही सौरभ ने GATE क्वालीफाई करने के बाद आईआईटी दिल्ली का सफर तय किया है.

उन्होंने कहा कि सौरभ की सफलता के पीछे उसकी मां का विशेष योगदान है. वह हमेशा सौरभ को पढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती हैं. सौरभ अब आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर सांइस विषय से एमटेक की पढ़ाई करेगा. आईआईटी जैसे संस्थान में चयन होने पर नगर क्षेत्र के व्यापारियों समेत पूर्व पालिका अध्यक्ष विपिन चंद्र मैठाणी, परवेज अहमद समेत अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त की है.

वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर डांग क्षेत्र के निवासी रितेश डिमरी का चयन आईआईटी रुड़की एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में हुआ है. GATE एग्जाम पास करके ये उपलब्धि अपने नाम की है. रितेश ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई श्रीनगर से की है. जबकि देहरादून से बीटेक किया है. रितेश के पिता का नाम राकेश डिमरी है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के होनहार, 10वीं में श्रीनगर के आयुष ने हासिल किया तीसरा स्थान, बिना ट्यूशन के लाए 99 परसेंट

Last Updated : Jul 18, 2024, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.