वैशाली: बिहार में सत्तू पर सियासत हो रही है. जमुई सांसद सह एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव द्वारा अमित शाह को सत्तू पीने की सलाह देने वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले तेजस्वी यादव को अपने कार्यकर्ताओं को दिमाग ठंडा रखने के लिए सत्तू खिलाना चाहिए, ताकि वह अपशब्दों का प्रयोग ना करें.
सत्तू को लेकर चिराग का पलटवार: इस दौरान चिराग ने बताया कि हाजीपुर लोकसभा सीट से वह 2 मई को नॉमिनेशन कराएंगे. इसके साथ ही जब चिराग पासवान से पूछा गया कि बिहार की राजनीति में अब सत्तू की एंट्री हुई है तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले तेजस्वी को सत्तू अपने उन कार्यकर्ताओं को खिलाना चाहिए जो गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. जो दूसरे की बहन, बेटी, मां को गाली देते हैं.
पहले चरण में सभी सीटों पर जीत का दावा: वहीं चिराग पासवान ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि पहले चरण में सभी चार सीटें एनडीए जीत रहा है, दूसरे चरण के लिए प्रचार कर रहे हैं, जहां जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. इसलिए यह तय है कि बिहार की सभी 40 की 40 सीटों पर एनडीए जीत हासिल करेगा.
"सबसे पहले उन्हें सत्तू अपने उन कार्यकर्ताओं को खिलाना चाहिए जो गाली-गलौज की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. उन लोगों को अपना दिमाग ठंडा रखने की जरूरत है जो दूसरे की मां, बहन, बेटी को गाली देते हैं, अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं. पहले चरण में सभी सीटें एनडीए की है और आगे बिहार की 40 की 40 सीटें हम जितने जा रहे हैं. संभवतः 2 तारीख को मैं नॉमिनेशन करूंगा" - चिराग पासवान, एनडीए प्रत्याशी
शादी समारोह में पहुंचे थे चिराग: दरअसल चिराग पासवान वैशाली के हाजीपुर स्थित हेला बाजार में हाजीपुर नगर परिषद के उपसभापति कंचन देवी के यहां शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद चिराग के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं मंच पर वर-वधु को आशीर्वाद देने के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बातें रखी.
तेजस्वी यादव के ट्वीट से बखेड़ा खड़ा: बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था कि 'बिहार में गर्मी बहुत है. आदरणीय श्री अमित शाह जी जब भी बिहार आएं तो सत्तू पिएं, इससे शरीर ठंडा और दिमाग शांत रहता है. साथ ही उन्होंने इसके आगे यह भी लिखा था कि इससे बिहार की जानकारी हो जाएगी. इसके बाद से बिहार की राजनीति में सत्तू को लेकर बयानों का दौर शुरू हो गया है.'
ये भी पढ़ें: