नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) की बाघिन 'मछली' की फैमिली इन दिनों चर्चा में है. इस बाघिन की फैमिली यहां सैर करने आने वाले पर्यटकों को रोमांचित कर रही है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के चूरना रेंज से ऐसा ही एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जंगल सफारी पर गए पर्यटकों ने बनाया है. वीडियो में बाघिन मछली अपने 9 माह के शावकों के साथ चहलकदमी करती हुई दिखाई दे रही है.
पर्यटकों ने बाघिन व शावकों का वीडियो बनाया
पर्यटकों का मन मोहने वाले एक मेल और दो फीमेल शावक अपनी मां के साथ जंगल में अपनी मस्ती में चहलकदमी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये नजारा देखकर पर्यटकों रोमांचित हो गए. जिप्सी पर बैठे पर्यटकों ने इनका वीडियो कैमरे में कैद कर लिया. इस वीडियो को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जारी किया है. दरअसल, नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बेहतर प्रबंधन के चलते बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. आए दिन बाघिन मछली अपने शावकों के साथ अक्सर देखने को मिलती हैं.
ALSO READ: जब जिप्सी के सामने आया बाघ, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने बनाया वीडियो बाघिन ने सिखाए शावकों को शिकार के गुर, पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान बनाया वीडियो |
रिजर्व में जगह-जगह पोखर में भरवाया पानी
बाघिन मछली अपने तीनों शावकों के साथ पानी में अठखेलियां करती है. पर्यटकों ने जब शावकों को पानी में मस्ती करते देखा तो देखते ही रह गए. पर्यटकों का कहना है "अब तक ऐसे सीन केवल फिल्मों में देखे हैं. लेकिन आज सामने जब ऐसे सीन देखे तो मन प्रसन्न हो गया." बता दें कि गर्मी के मौसम को देखते हुए रिजर्व प्रबंधन ने जानवरों के लिए कई स्थानों पर पोखरों में पानी भरवाया है, जिससे जानवर प्यास से परेशान होकर रिजर्व एरिया के बाहर न जा सकें.