नर्मदापुरम। अक्सर ही सोशल मीडिया पर बाघ-बाघिन और तेंदुए के वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी बाघिन का शावकों के साथ मस्ती करते तो कभी रास्ता क्रास करते हुए, यह नजारा देख पर्यटक रोमांचित हो उठते हैं. वहीं इस बार नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक बेहद ही खूबसूरत वीडियो सामने आया है. एक बाघिन का परिवार नदी किनारे अटखेलिया करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है.
चार शावकों के साथ अठखेलियां करती बाघिन
दरअसल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बेहतर प्रबंधन के चलते एवं बेहतर मैनेजमेंट के कारण सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार वन्य जीव की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते जंगल सफारी के लिए भी पर्यटक पहुंच रहे हैं. पर्यटक इन सुंदर नजारे को देख रोमांचित भी हो रहे हैं. एसटीआर से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो एसटीआर क्षेत्र के मढ़ई का है. जहां नदी के पास गस्ती के दौरान एक बाघिन अपने चार शावकों के साथ अटखेलियां करती नजर आ रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है की बाघिन नदी किनारे बैठी है. चारों शावक नदी के किनारे पेड़ के पास घूमते-फिरते नजर आ रहे हैं. वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जारी किया गया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां पढ़ें... |
गस्ती के दौरान स्टाफ ने नजारा किया कैद
वहीं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया की वीडियो मढ़ई क्षेत्र का है. बाघिन पर्यटकों और हमारे स्टाफ को दिखाई दी है. उन्होंने बताया की एसटीआर का स्टाफ मोटर वोट से गस्ती कर रहा था. उसी दौरान यह स्टाफ को बाघिन शावकों के साथ मस्ती करती दिखो तो उन्होंने तुरंत इसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया.