ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान का छलका दर्द, भूपेंद्र हुड्डा को बताया धोखेबाज, बोले-'मजबूरी में ज्वाइन की बीजेपी' - Satpal Sangwan on Bhupinder Hooda

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 18, 2024, 5:30 PM IST

Satpal Sangwan on Bhupinder Hooda: हरियाणा के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता सतपाल सांगवान ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को धोखेबाज करार दिया. वहीं, वरिष्ठ नेता किरण चौधरी को भी दगाबाज बताया. उन्होंने कहा कि किरण को दिल्ली से मैं ही हरियाणा में लेकर आया था. लेकिन उसने कभी मेरा साथ नहीं दिया. जनता ने चाहा तो आगामी विधानसभा चुनाव लडूंगा.

Satpal Sangwan on Bhupinder Hooda
Satpal Sangwan on Bhupinder Hooda (ईटीवी भारत चरखी दादरी)

Satpal Sangwan on Bhupinder Hooda (ईटीवी भारत चरखी दादरी)

चरखी दादरी: हरियाणा के पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनके साथ जहां धोखा किया, वहीं, किरण चौधरी व कुमारी शैलजा ने उनके साथ दगा करने का काम किया. लेकिन फिर भी उन्होंने राजनीति में कभी हार नहीं मानी. कार्यकर्ता मीटिंग कर उन्होंने साबित कर दिया कि अपने क्षेत्र में उनका जनाधार अभी जरा भी खिसका नहीं है. यही कारण है कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होकर क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है.

'हुड्डा की दोस्ती कच्ची निकली': सतपाल सांगवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चाहे फांसी लगवा दें. सच्चाई ये है कि भूपेंद्र हुड्डा दोस्ती का कच्चा नेता निकला. क्योंकि 2009 में सरकार बनाने में भूपेंद्र हु्डडा का साथ उनके अलावा पांच विधायकों ने दिया था. जिसके बाद सरकार सही भी चली. इतना ही नहीं हुड्डा ने उनको टिकट की गारंटी देने के बावजूद भी टिकट काट दी. सतपाल सांगवान ने किरण चौधरी व कुमारी सैलजा पर भी 2019 के चुनाव में टिकट वितरण में गड़बड़ी के आरोप जड़े हैं. उनहोंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को दादरी से कांग्रेस की टिकट दी गई, जो अपनी जमानत भी नहीं बचा सके.

'जनता ने चाहा तो लडूंगा विधानसभा चुनाव': सतपाल सांगवान ने कहा कि दादरी में उन्होंने अपने जनाधार का जलवा दिखा दिया था जब वर्कर मीटिंग थी. इसके बाद भी हुड्डा ने उनको नजर अंदाज किया. जिसके चलते मजबूरी में उनको बीजेपी में शामिल होना पड़ा. उन्होंने किरण चौधरी पर भी जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनको दिल्ली से हरियाणा में राजनीति में मैं ही लेकर आया था. लेकिन फिर भी किरण चौधरी ने उनका साथ नहीं दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में भी उन्होंने हार नहीं मानी है. जनता चाहेगी तो विधानसभा का चुनाव लडूंगा.

ये भी पढ़ें: जल्द होगा बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष का ऐलान, पार्टी के बड़े नेताओं ने दिल्ली में किया मंथन, जानें रेस में कौन आगे - BJP meeting in Delhi

ये भी पढ़ें: हरियाणा के लोगों को बड़ी राहत, घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए मासिक न्यूनतम शुल्क खत्म, सीएम नायब सैनी ने की घोषणा - Electricity monthly minimum charge

Satpal Sangwan on Bhupinder Hooda (ईटीवी भारत चरखी दादरी)

चरखी दादरी: हरियाणा के पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनके साथ जहां धोखा किया, वहीं, किरण चौधरी व कुमारी शैलजा ने उनके साथ दगा करने का काम किया. लेकिन फिर भी उन्होंने राजनीति में कभी हार नहीं मानी. कार्यकर्ता मीटिंग कर उन्होंने साबित कर दिया कि अपने क्षेत्र में उनका जनाधार अभी जरा भी खिसका नहीं है. यही कारण है कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होकर क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है.

'हुड्डा की दोस्ती कच्ची निकली': सतपाल सांगवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चाहे फांसी लगवा दें. सच्चाई ये है कि भूपेंद्र हुड्डा दोस्ती का कच्चा नेता निकला. क्योंकि 2009 में सरकार बनाने में भूपेंद्र हु्डडा का साथ उनके अलावा पांच विधायकों ने दिया था. जिसके बाद सरकार सही भी चली. इतना ही नहीं हुड्डा ने उनको टिकट की गारंटी देने के बावजूद भी टिकट काट दी. सतपाल सांगवान ने किरण चौधरी व कुमारी सैलजा पर भी 2019 के चुनाव में टिकट वितरण में गड़बड़ी के आरोप जड़े हैं. उनहोंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को दादरी से कांग्रेस की टिकट दी गई, जो अपनी जमानत भी नहीं बचा सके.

'जनता ने चाहा तो लडूंगा विधानसभा चुनाव': सतपाल सांगवान ने कहा कि दादरी में उन्होंने अपने जनाधार का जलवा दिखा दिया था जब वर्कर मीटिंग थी. इसके बाद भी हुड्डा ने उनको नजर अंदाज किया. जिसके चलते मजबूरी में उनको बीजेपी में शामिल होना पड़ा. उन्होंने किरण चौधरी पर भी जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनको दिल्ली से हरियाणा में राजनीति में मैं ही लेकर आया था. लेकिन फिर भी किरण चौधरी ने उनका साथ नहीं दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में भी उन्होंने हार नहीं मानी है. जनता चाहेगी तो विधानसभा का चुनाव लडूंगा.

ये भी पढ़ें: जल्द होगा बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष का ऐलान, पार्टी के बड़े नेताओं ने दिल्ली में किया मंथन, जानें रेस में कौन आगे - BJP meeting in Delhi

ये भी पढ़ें: हरियाणा के लोगों को बड़ी राहत, घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए मासिक न्यूनतम शुल्क खत्म, सीएम नायब सैनी ने की घोषणा - Electricity monthly minimum charge

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.