सतना/श्योपुर: मध्य प्रदेश में 2 अलग-अलग घटनाओं में कुल 4 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना सतना जिले के चित्रकूट की है जहां ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई और इस भीषण हादसा में करीब 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज जारी है, जिसमें 24 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, दूसरी घटना श्योपुर की है जहां 2 नाबालिग के अवैध पत्थर खदान के तालाब में डूबने से मौत हो गई.
बगदरा घाटी में ट्रैक्टर पलटने से भीषण हादसा
सतना के चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत बगदरा घाटी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से भीषण हादसा हुआ, जिसमें मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग बडखेरा से मुंडन संस्कार कार्यक्रम के लिए चित्रकूट जा रहे थे. जिसमें गांव, परिवार और मोहल्ले के करीब 42 लोग ट्रैक्टर ट्राली पर सवार थे. इसी दौरान चित्रकूट के बगदरा घाटी के पास अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई.
चलते ट्रैक्टर का निकला पहिया
चित्रकूट एसडीओपी ने बताया कि हादसे में 1 महिला और 1 मासूम बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गई है. सभी घायलों को उपचार के लिए मझगवां सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां से करीब 24 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, ट्रैक्टर ट्राली में क्षमता से अधिक लोग बैठे थे. इसके साथ ट्रैक्टर ट्राली की हालत भी खराब थी. जिसके चलते ट्रैक्टर का अगला पहिया निकल गया और ट्राली पलट गई.
ये भी पढ़े: बस हादसे में बाल-बाल बचे लोग, लेकिन पिकअप ने ले लिये प्राण, बाराती दो बार हादसे का शिकार मध्य प्रदेश में अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की हुई मौत, तालाब ने ली 2 मासूमों की जान |
बकरी चराने गए 2 नाबालिग की मौत
श्योपुर के ओछापुरा में अवैध पत्थर खदान के तालाब में नाबालिग चाचा-भतीजा रामवतार और धर्मेंद्र सुमन की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है दोनों नाबालिग खदान के पास भेड़ और बकरी चरा रहे थे, तभी दोनों युवक उस खदान में गिर गए. खदान में पानी के साथ अधिक मलवा होने से दोनों फंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. थाना प्रभारी जय रघुवंशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही शव को गड्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए विजयपुर पीएम हाउस भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.