सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां नसबंदी कराने के बाद करीब 16 महिलाओं को एक ही एंबुलेंस में जानवरों की तरह भरकर ले जाया गया. अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब शेयर किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस चालक को हटा दिया है और मामले की जांच कराई जा रही है.
कोठी में लगाया गया था नसबंदी कैंप
यह मामला सतना जिले के कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है. दरअसल, यहां गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नसबंदी का कैंप लगाया गया था. इस कैंप में कोठी के अलावा दूसरे इलाकों से भी कई महिलाएं नसबंदी कराने पहुंची थीं. कैंप में करीब 32 महिलाओं की नसबंदी की गई. इलाज के बाद नसबंदी ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं को उनके निवास तक छोड़ने के लिए 108 एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन सभी महिलाओं को घर तक भेजने के लिए मात्र एक ही 108 एंबुलेंस पहुंची.
- दो साल से पेट में कैंची लिए घूमती रही महिला, पति बोला- डॉक्टरों ने जिंदगी बर्बाद कर दी
- "सर मैं जिंदा हूं, मृत बताकर स्कूल से काटा नाम", रतलाम में कलेक्टर से बोला छात्र
अधिकारियों ने एंबुलेंस चालक पर की कार्रवाई
इसके बाद महिलाओं व उनके परिजनों को एक ही एंबुलेंस में जबरन बिठा दिया गया. इस घटनाक्रम को देख मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने वीडियो भी बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा कि किस तरीके से एक एंबुलेंस में दर्जन भर से अधिक मरीज और उनके परिजनों को भेड़-बकरियों की तरह बिठाया गया है. इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलके तिवारी ने कहा, '' सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी का यह वीडियो हमारे संज्ञान में आया है, जिसमें 108 एंबुलेंस के चालक को हटा दिया गया है और मामले की पूरी जांच के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी.''