सतना. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Narendra Modi) आज गुरुवार को चित्रकूट (Chitrakoot) घाट पर कई विकास कार्यों का शिलान्यास और वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. वे यहां आध्यात्म का अनुभव परियोजना का भी वर्चुअल रूप से शिलान्यास करेंगे. इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चित्रकूट के सुरेन्द्र पाल मैदान में होने वाले इन कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खजुराहो से हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 10.30 बजे चित्रकूट पहुंचेंगे.
स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्य
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 (Swadesh darshan yojna) के अंतर्गत चित्रकूट में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. इसके तहत आध्यात्मिकता के विशिष्ट अनुभव के लिए मंदाकिनी के घाटों के उन्नयन और विकास कार्य का भूमिपूजन आज पीएम मोदी द्वारा किया जा रहा है. सुरेन्द्र पाल मैदान उद्यामिता परिसर चित्रकूट में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. वहीं नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार भी उपस्थित रहेंगे.
करोड़ों के विकास कार्यों से चमकेगा चित्रकूट
इस कार्यक्रम में स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत 26 करोड़ 55 लाख रु की लागत से मां मंदाकिनी के घाटों के उन्नयन व विकास कार्य किए जाएंगे. इसके साथ ही सतना जिले के कुल 139 करोड़ 29 लाख रु लागत के 18 कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया जाएग. इनमें 33 करोड़ 13 लाख रु की लागत के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण और 106 करोड़ 16 लाख रु लागत के 4 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।
Read more - सतना पहुंचे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बुंदेलखंड महाकुंभ की विस्तार से दी जानकारी |
शिलान्यास व लोकार्पण के साथ होगी आरती
इस कार्यक्रम को लेकर जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा, ' चित्रकूट भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 में स्वीकृत है. उसका जो पहला प्रोजेक्ट है, मंदाकिनी घाट का निर्माण उस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री भी यहां पर मौजूद रहेंगे, इसके अलावा यहां पर पूजन व आरती का कार्यक्रम है.'