सतना। जिले के दिधौंध ग्राम में मंगलवार सुबह पवन कुशवाहा उम्र 33 वर्ष नामक युवक का शव खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे मिला था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजन और पुलिस को दी. मृतक के पास एक पत्थर मिला था, जिसमें खून लगा हुआ था. मृतक का सिर उसी पत्थर से कुचला गया था. पुलिस ने मामला संदिग्ध होने पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और हत्या का मुकदमा कायम कर हर पहलू की जांच शुरू की.
पुलिस ने परिजनों से एक-एक कर पूछताछ की
मृतक के परिजनों द्वारा किसी पर कोई शंका और आरोप न लगाने पर एक-एक कर परिजनों से अपने स्तर पर पुलिस ने पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान मृतक का छोटा भाई नागेंद्र उर्फ मिर्रू कुशवाहा उम्र 22 वर्ष ने हिचकिचाते हुए मामले के बारे में जानकारी दी. ऐसे में पुलिस ने संदेह के आधार पर नागेंद्र से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. नागेंद्र ने बताया "हमारी आधा एकड़ की जमीन थी. जिसमे हम दोनों भाई हिस्सेदार हैं. उस जमीन को जुताई बुवाई के लिए ठास यानी अधिया में देना था, जिसको लेकर आए दिन दोनों भाई के बीच विवाद होता था."
जमीन बंटाई पर देने को लेकर हुआ विवाद
बड़े भाई का कहना था कि गांव के एक व्यक्ति को इस जुताई बुवाई के लिए दे देते है, लेकिन छोटे भाई नागेंद्र को बड़े भाई पवन की यह बात नागवार गुजरी. इसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा. सोमवार की रात जब बड़ा भाई पवन शराब के नशे में गांव के पास में ही मौजूद था, इसी दौरान छोटा भाई नागेंद्र बड़े भाई को घर लाने के लिए गया. लेकिन उसने देखा कि रात बहुत हो चुकी है, और रास्ता भी सुनसान है. बड़े भाई ने शराब के नशे में छोटे भाई से जमीन की बात की.
ALSO READ: पति ने पत्नी की बेरहमी से की हत्या, दो बेटियों के सामने उतारा मौत के घाट, सामने आई ये वजह हत्या से लिया मां के अपमान का बदला, बाबा बन काट रहा था फरारी |
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
इसी दौरान गुस्साए छोटे भाई नगेंद्र ने बड़े भाई को धक्का दिया और वह जमीन पर गिर पड़ा. इस दौरान पास में पड़े पत्थर को देखकर छोटे भाई नगेंद्र ने बड़े भाई के सिर में पटक कर उसका सिर कुचल दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या करने के बाद आरोपी चुपचाप घर जाकर सो गया. पुलिस ने आरोपी छोटे भाई नागेंद्र कुशवाहा को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा कायम कर न्यायालय पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया. इस मामले में एएसपी विक्रम सिंह कुशवाह ने बताया "आरोपी को जेल भेज दिया गया है."