सतना। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है. विरोधी दल जहां मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं तो वहीं, बीजेपी पलटवार कर रही है. इसी बीच, विंध्य प्रवास के दौरान अमरपाटन में मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी केजरीवाल की गिरफ्तार पर बयान दिया है. प्रहलाद पटेल ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि ''चोर को कहा होना चाहिए, इसका उत्तर दिग्विजय सिंह दें, खुद को देश का सबसे ईमानदार बताने वाली पार्टी आम आदमी पार्टी का पूरा मंत्रिमंडल समेत मुख्यमंत्री जेल में है. इसकी जांच कई महीनों से चल रही थी, यह बात पूरा देश जानता है.''
कांग्रेस पर साधा निशाना
मध्यप्रदेश में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों की सूची में देरी होने पर कैबिनेट मंत्री ने तंज कसते हुए नसीहत दी कि ''हमारे यहां जबलपुर के सोशल मीडिया में चल रहा था कि घंटाघर चौराहे पर टिकट टंगी है जो लेना चाहे ले ले. कांग्रेस के पास कोई उम्मीद नहीं है, हार के डर से कोई भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहता है. तभी तो कांग्रेस अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं कर पा रही.''
Also Read: |
क्यों जेल गए अरविंद केजरीवाल
गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई आबकारी नीति लागू की थी. तत्कालीन मुख्य सचिव ने आबकारी नीति में घोटाले का आरोप लगाया था. तब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के भी आरोप लगे. सीबीआई के केस के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. दावा है कि इस नीति से सरकारी खजाने को 144.36 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.