सतना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार से आचार संहिता प्रभावी कर दी गई है. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य पार्टियों के बीच सियासी सरगर्मियां बढ़ चुकी है. मध्यप्रदेश की नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने चुनाव आचार संहिता पर कहा कि ''पीएम मोदी द्वारा किए गए अनेक विकास कार्य को लेकर हम चुनावी मैदान में जाएंगे.'' वहीं राज्य मंत्री ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी
राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी से लोकसभा चुनाव को लेकर जब बात की गई तो उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ''कांग्रेस के पास प्रत्याशियों का अभाव है, वह अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं ढूंढ़ पा रही है.'' इसके साथ ही राज्य मंत्री ने कहा कि ''पीएम मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्य जैसे राम मंदिर का मुद्दा, समान नागरिकता का CAA, तीन तलाक का मुद्दा, ऐसे जनहित के अनेकों कार्य हैं, जिसको लेकर हम चुनावी मैदान पर जनता के बीच जाएंगे और वोट की अपील करेंगे.''
सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा
उन्होंने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी एक सामान्य विचारधारा की पार्टी है, मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं तो वहीं कांग्रेस ने अभी तक पूरी सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं. कांग्रेस के पास लोकसभा प्रत्याशियों का अभाव है, वह ढूंढ नहीं पा रहे हैं कि किसे चुनाव मैदान में उतर जाए. बहुत सी जगह ऐसी है कि उन्हें प्रत्याशी भी नहीं मिल रहे हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर लोकसभा की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. केंद्र में पीएम मोदी की सरकार फिर से बनेगी, इसी संकल्प के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं.''