ETV Bharat / state

सतना में चलती कार के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत - Satna Horrific Road Accident - SATNA HORRIFIC ROAD ACCIDENT

सतना जिले के उचहरा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक मासूम बच्ची की हालत गंभीर है. बता दें कि ओवरटेक के दौरान कार पर ट्रक पलट गया.

SATNA  horrific road accident
सतना में हुआ भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 6:07 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 7:52 PM IST

सतना। ऊचहरा थाना क्षेत्र के पथराहटा गांव में एक बड़ा हादसा हो गया. चलती कार के ऊपर ट्रक पलट गया. इस घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत (ETV Bharat)

ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

उचेहरा थाना क्षेत्र के पथराहटा ग्राम में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार मैहर से सतना की ओर आ रहे थे. इसी दौरान सतना मैहर बाइपास स्थित रामबन पद का मन मार्ग पर पथराहटा ग्राम के पास एक ट्रक आगे आगे चल रहा था और पीछे से एक कार आ रही थी. जैसे ही कार चालक ने ट्रक से आगे जाने का प्रयास किया. इसी दौरान ट्रक का पहिया अचानक निकल गया और ट्रक की पूरी बॉडी चलती कार के ऊपर पलट गई.

घटनास्थल पर 3 लोगों की हुई मौत

कार में मिश्रा परिवार के 4 लोग मौजूद थे, जिसमें 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे आनन फानन में उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है. जहां मासूम का इलाज जारी है और बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. कार सवार उत्तर प्रदेश के कर्वी अतर्रा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

क्रेन की मदद से हटाया गया ट्रक

हादसे की जानकारी मिलते ही उचेहरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन की मदद से कार से ट्रक की बॉडी को हटवाया और कार को बाहर निकलवाया. कार के अंदर से 3 शवों को पुलिस ने बाहर निकाला. पुलिस मृतकों के बारे में और जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

यहां पढ़ें...

हादसों का बुधवार! छिंदवाड़ा और सीहोर में एक्सीडेंट, 7 की दर्दनाक मौत, कई घायल

सिंगरौली में हादसों की खदान, माइनिंग डंपर ने बोलेरो कैंपर को कुचला, दर्दनाक मौत और ढेरों घायल

मैहर से सतना की ओर जा रहे थे कार सवार

उचेहरा टीआई सतीश मिश्रा ने बताया कि "उत्तर प्रदेश के कर्वी अतर्रा के रहने वाले मिश्रा परिवार के लोग कार से मैहर से सतना की ओर जा रहे थे. इसी दौरान आगे जा रहे ट्रक की बगल से कार निकालने के दौरान यह हादसा हो गया. बता दें कि जब ट्रक के बगल से कार निकल रही थी, तभी अचानक ट्रक का एक पहिया निकल गया और ट्रक की पूरी बॉडी कार के ऊपर पलट गई. इस घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है और एक मासूम बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका उपचार जारी है.

सतना। ऊचहरा थाना क्षेत्र के पथराहटा गांव में एक बड़ा हादसा हो गया. चलती कार के ऊपर ट्रक पलट गया. इस घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत (ETV Bharat)

ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

उचेहरा थाना क्षेत्र के पथराहटा ग्राम में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार मैहर से सतना की ओर आ रहे थे. इसी दौरान सतना मैहर बाइपास स्थित रामबन पद का मन मार्ग पर पथराहटा ग्राम के पास एक ट्रक आगे आगे चल रहा था और पीछे से एक कार आ रही थी. जैसे ही कार चालक ने ट्रक से आगे जाने का प्रयास किया. इसी दौरान ट्रक का पहिया अचानक निकल गया और ट्रक की पूरी बॉडी चलती कार के ऊपर पलट गई.

घटनास्थल पर 3 लोगों की हुई मौत

कार में मिश्रा परिवार के 4 लोग मौजूद थे, जिसमें 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे आनन फानन में उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है. जहां मासूम का इलाज जारी है और बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. कार सवार उत्तर प्रदेश के कर्वी अतर्रा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

क्रेन की मदद से हटाया गया ट्रक

हादसे की जानकारी मिलते ही उचेहरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन की मदद से कार से ट्रक की बॉडी को हटवाया और कार को बाहर निकलवाया. कार के अंदर से 3 शवों को पुलिस ने बाहर निकाला. पुलिस मृतकों के बारे में और जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

यहां पढ़ें...

हादसों का बुधवार! छिंदवाड़ा और सीहोर में एक्सीडेंट, 7 की दर्दनाक मौत, कई घायल

सिंगरौली में हादसों की खदान, माइनिंग डंपर ने बोलेरो कैंपर को कुचला, दर्दनाक मौत और ढेरों घायल

मैहर से सतना की ओर जा रहे थे कार सवार

उचेहरा टीआई सतीश मिश्रा ने बताया कि "उत्तर प्रदेश के कर्वी अतर्रा के रहने वाले मिश्रा परिवार के लोग कार से मैहर से सतना की ओर जा रहे थे. इसी दौरान आगे जा रहे ट्रक की बगल से कार निकालने के दौरान यह हादसा हो गया. बता दें कि जब ट्रक के बगल से कार निकल रही थी, तभी अचानक ट्रक का एक पहिया निकल गया और ट्रक की पूरी बॉडी कार के ऊपर पलट गई. इस घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है और एक मासूम बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका उपचार जारी है.

Last Updated : Jun 29, 2024, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.