ETV Bharat / state

जल में योग करते हुए लहराया तिरंगा, सतना के इस छोटे बालक की कला देख हो जाएंगे हैरान - Satna Tricolor Waved In Water

सतना में 7 वर्षीय आर्य यादव ने आजादी के जश्न के बीच जल में योग कर तिरंगा लहराया. आर्य के दादा लक्ष्मी यादव विश्व जल योगी माने जाते हैं. आर्य लगातार 3 साल से उनसे जल योग सीख रहा है. आर्य की कला देख आप भी हो जाएंगे हैरान.

SATNA TRICOLOR WAVED IN WATER
7 साल के बालक ने जल में योग करते हुए लहराया तिरंगा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 9:33 PM IST

सतना: सतना के रहने वाले विश्व जल योगी से प्रेरित होकर उनका 7 वर्षीय पोता आर्य यादव बना जल योगी और करीब 3 फीट पानी में योग की मुद्रा में तिरंगा लहराया. 7 वर्षीय ये बालक योग मुद्रा में तिरंगा लहराकर देश प्रेम का संदेश दे रहा है. शारीरिक और मानसिक स्थिति को संतुलित रखने के लिए योग जीवन में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. सामान्यत: योग हर व्यक्ति से कहीं न कहीं जुड़ा हुआ भी है. लेकिन जल के अंदर योग करना एक अलग विधा मानी जाती है. ऐसे में इस छोटे बालक की योग कला देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

जल में योग करते हुए लहराया तिरंगा (ETV Bharat)

दादा से सीखा जल के अंदर योग की विद्या

मध्य प्रदेश के सतना शहर के कोलगवा क्षेत्र के निवासी लक्ष्मी यादव विश्व जल योगी माने जाते हैं. लक्ष्मी यादव ने महज 14 वर्ष की उम्र से ही जल के अंदर योग करना शुरू किया था. वे करीब 6 फीट गहरे पानी में बड़ी आसानी से जल योग करते हैं. वे कहते हैं कि योग तो हर व्यक्ति करता है, लेकिन पानी के अंदर योग हर कोई नहीं कर पता है. वे बताते हैं कि जल से डरने की आवश्यकता नहीं होती है. पानी के अंदर अगर पैर की क्रियाएं बराबर चलती रहेंगी तो कुछ देर तक आप पानी में डूबने से बच सकते हैं. लेकिन लोग घबराहट में ऐसा नहीं कर पाते और घटना दुर्घटना का शिकार होते हैं. वे आगे कहते हैं कि जल के अंदर योग यानी जिस प्रकार से द्वापर युग में वासुदेव ने भगवान श्री कृष्ण की जान बचाने के लिए यमुना नदी को पार किया था, ठीक उसी प्रकार आज जल के अंदर योग किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

तिरंगे के रंग में रंगा सिवनी, 3 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा, हजारों लोग हुए शामिल

संस्कारधानी में एमपी का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा, क्या है इस जगह का ऐतिहासिक महत्व

3 साल से जल योग सीख रहा है बालक

लक्ष्मी यादव के 7 वर्षीय पोते ने उनसे प्रेरित होकर जल के अंदर योगासन करना सीख लिया है. लक्ष्मी यादव का पोता और रत्नेश यादव का पुत्र आर्य यादव दूसरी कक्षा का छात्र है. वह करीब 3 वर्षों से लगातार अपने दादाजी से जल के अंदर योग करने की विद्या सीख रहा है. अब वह कई योगासन जल के अंदर कर लेता है.

देश की आजादी के जश्न के बीच आर्य ने एक अलग कला दिखाई है. जहां एक ओर देश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, वहीं आर्य जल के अंदर तिरंगा लेकर योग करते हुए नजर आ रहा है. उसने बताया कि पद्मासन, धनुरासन, वज्रासन सहित अन्य योगासन बड़े आसानी से वह कर लेता है. जब भी उसे कहीं कोई समस्या आती है तो उसके दादाजी उसे पानी के अंदर योगासन करने में पूरी मदद करते हैं.

सतना: सतना के रहने वाले विश्व जल योगी से प्रेरित होकर उनका 7 वर्षीय पोता आर्य यादव बना जल योगी और करीब 3 फीट पानी में योग की मुद्रा में तिरंगा लहराया. 7 वर्षीय ये बालक योग मुद्रा में तिरंगा लहराकर देश प्रेम का संदेश दे रहा है. शारीरिक और मानसिक स्थिति को संतुलित रखने के लिए योग जीवन में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. सामान्यत: योग हर व्यक्ति से कहीं न कहीं जुड़ा हुआ भी है. लेकिन जल के अंदर योग करना एक अलग विधा मानी जाती है. ऐसे में इस छोटे बालक की योग कला देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

जल में योग करते हुए लहराया तिरंगा (ETV Bharat)

दादा से सीखा जल के अंदर योग की विद्या

मध्य प्रदेश के सतना शहर के कोलगवा क्षेत्र के निवासी लक्ष्मी यादव विश्व जल योगी माने जाते हैं. लक्ष्मी यादव ने महज 14 वर्ष की उम्र से ही जल के अंदर योग करना शुरू किया था. वे करीब 6 फीट गहरे पानी में बड़ी आसानी से जल योग करते हैं. वे कहते हैं कि योग तो हर व्यक्ति करता है, लेकिन पानी के अंदर योग हर कोई नहीं कर पता है. वे बताते हैं कि जल से डरने की आवश्यकता नहीं होती है. पानी के अंदर अगर पैर की क्रियाएं बराबर चलती रहेंगी तो कुछ देर तक आप पानी में डूबने से बच सकते हैं. लेकिन लोग घबराहट में ऐसा नहीं कर पाते और घटना दुर्घटना का शिकार होते हैं. वे आगे कहते हैं कि जल के अंदर योग यानी जिस प्रकार से द्वापर युग में वासुदेव ने भगवान श्री कृष्ण की जान बचाने के लिए यमुना नदी को पार किया था, ठीक उसी प्रकार आज जल के अंदर योग किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

तिरंगे के रंग में रंगा सिवनी, 3 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा, हजारों लोग हुए शामिल

संस्कारधानी में एमपी का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा, क्या है इस जगह का ऐतिहासिक महत्व

3 साल से जल योग सीख रहा है बालक

लक्ष्मी यादव के 7 वर्षीय पोते ने उनसे प्रेरित होकर जल के अंदर योगासन करना सीख लिया है. लक्ष्मी यादव का पोता और रत्नेश यादव का पुत्र आर्य यादव दूसरी कक्षा का छात्र है. वह करीब 3 वर्षों से लगातार अपने दादाजी से जल के अंदर योग करने की विद्या सीख रहा है. अब वह कई योगासन जल के अंदर कर लेता है.

देश की आजादी के जश्न के बीच आर्य ने एक अलग कला दिखाई है. जहां एक ओर देश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, वहीं आर्य जल के अंदर तिरंगा लेकर योग करते हुए नजर आ रहा है. उसने बताया कि पद्मासन, धनुरासन, वज्रासन सहित अन्य योगासन बड़े आसानी से वह कर लेता है. जब भी उसे कहीं कोई समस्या आती है तो उसके दादाजी उसे पानी के अंदर योगासन करने में पूरी मदद करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.