सतना। जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के मनकहरी मोड़ पर रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे. जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस और रामपुर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान तीन और ने दम तोड़ दिया.
रीवा जा रहे थे कार सवार
जानकारी के मुताबिक, सतना से 6 दोस्त कार में सवार होकर जन्मदिन की पार्टी मनाने रीवा जा रहे थे. इसी दौरान सतना-रीवा मार्ग पर रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनकहरी मोड़ के पास अचानक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. जहां कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से चार युवकों की मौत हो चुकी है. वहीं दो लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
Also Read: शहडोल में कोयला लोड ट्रक पलटा, बाइक सवार 2 लोग दबे, 1 की मौत - Shahdol Coal Load Truck Overturned |
4 की मौत, 2 लोग घायल
जानकारी के मुताबिक, इस घटना में शिबू तिवारी, शिव पांडेय, नितिन पांडेय और सानू मुसलमान की मौत हो गई है. इसके साथ ही कृष्ण चंद्र जोशी और एक अन्य इस घटना में बुरी तरह से जख्मी हुआ है. दोनों घायलों को सतना जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर कर दिया गया है. चारों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया गया है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.