अलवर : भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस के दिवंगत विधायक जुबेर खां को संजीदा राजनेता बताया. जुबेर खां के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने मंगलवार को अलवर आए सतीश पूनिया ने कहा कि जुबेर खां को पार्लियामेंट की अच्छी समझ थी. उनमें बेस्ट पार्लियामेंटेरियन की झलक दिखाई देती थी.
पूनिया ने कहा कि जुबेर खां के साथ मेरा लंबे समय व्यक्तिगत संबंध रहा है. उनसे जब भी मिलते थे तो एक मित्र की तरह मिलते थे. उन्होने कहा कि जुबेर केवल राजनीति में संजीदा व्यक्ति ही नहीं थे, बल्कि वे अपने क्षेत्र में भी लोकप्रिय थे. राजनीति में उन्होंने संघर्ष कर अपना मुकाम तय किया. उनकी खास बात यह थी कि जुबेर खां अपने विचारों के प्रति अडिग रहते थे. विचारों से वे कभी विचलित नहीं हुए.
इसे भी पढ़ें- विधायक जुबेर खान हुए सुपुर्द-ए-खाक, जनाजे में उमड़ा जनसैलाब - MLA Zubair khan passes away
कांग्रेस विचारों के प्रति नायाब थे जुबेर : सतीश पूनिया ने कहा कि जुबेर खां की हमेशा कांग्रेस के विचारों के लिए प्रतिबद्धता नायाब रही. इंसान के तौर पर भी संजीदा थे. जुबेर खां विचारों के प्रति प्रतिबद्ध होते हुए भी उन्होंने संस्कृत में शपथ लेकर समाज को सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की. जुबेर खां जैसे संजीदा राजनेता की पूर्ति होना मुश्किल है. इस दु:ख की घड़ी में सभी उनके परिवार के साथ हैं. उनको राजनीतिक क्षेत्र में हमेशा एक संजीदा राजनेता के तौर पर याद रखा जाएगा.