हिसार : हरियाणा के हिसार में पूर्व मंत्री अनूप धानक के भाई सतीश धानक को हनी ट्रैप में फंसाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ब्लैकमेल कर रही थी महिला : उकलाना पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ब्लैकमेलिंग कर एक आदमी को झूठे फंसाने की धमकी देने और रुपए ऐंठने के आरोप में क्षेत्र के गांव की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी गुरमिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि आरोपी महिला शिकायकर्ता को झूठे रेप के केस में फंसाने की धमकी दे रही है और रुपए की मांग कर रही है. उकलाना पुलिस ने आरोपी महिला को रंगे हाथों पकड़ने की प्लानिंग बनाई और फिर जब वो शिकायतकर्ता से 2,30,000 रुपए ले रही थी, तभी उसे रंगे हाथों पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने भेजा जेल : थाना प्रभारी ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले में कई और लोग भी शामिल है जिन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला पहले भी कई लोगों को झूठे केसों की धमकी देकर रुपए ऐंठ चुकी है तथा पहले भी पुलिस को महिला के बारे में शिकायत मिली है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हवा में उड़ती रही तूफ़ानी थार, बाइक को एक किलोमीटर तक घसीटा, देखिए पूरा वीडियो
ये भी पढ़ें : 3 नवंबर को भाई दूज, नोट कर लें तिलक के लिए सबसे शुभ मुहूर्त और विधि
ये भी पढ़ें : हरियाणा के "गब्बर" ने अफसरों की उड़ाई नींद, बोले - अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पिक्चर पूरी बाकी है...