ETV Bharat / state

7 मार्च को देहरादून में होगा 'सशक्त नारी समृद्ध नारी' उत्सव, सीएम धामी करेंगे प्रतिभाग, रूट किया गया डायवर्ट

Sashakt nari Samridh nari Celebration, 7 मार्च को देहरादून में 'सशक्त नारी समृद्ध नारी' उत्सव का आयोजन किया जाएगा. 'सशक्त नारी समृद्ध नारी' उत्सव में सीएम धामी भी शिरकत करेंगे. 'सशक्त नारी समृद्ध नारी' कार्यक्रम को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है.

Sashakt nari Samridh nari
रूट किया गया डायवर्ट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 6, 2024, 3:08 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 9:13 PM IST

देहरादून: 7 मार्च को बन्नू स्कूल में सशक्त नारी समृद्ध नारी कार्यक्रम और रोड शो का आयोजन किया जाएगा. जिसके मद्देनजर शहर क्षेत्र के अंर्तगत यातायात व्यवस्था बनाते हुए डायवर्ट प्लान जारी किया गया है. ट्रैफिक प्लान दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक लागू किया जायेगा. एसएसपी ने सशक्त नारी, समृद्व नारी कार्यक्रम के मद्देनजर त्यागी रोड से आयोजित होने वाले रोड शो और बन्नू स्कूल ग्राउंड में होने वाले मुख्य कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए सम्बधित अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश दिए.


बिक्रम और मैजिक के लिये ट्रैफिक प्लान

  • रूट नम्बर 3 पर चलने वाले बिक्रम आराघर से सीएमआई से एमकेपी होते हुए बुद्धा चौक की ओर भेजे जाएंगे.
  • बिक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 5 ,8 रूट पर चलने वाले विक्रम वाहन 7 मार्च को आवश्यकता के अनुसार रेलवे गेट से डायवर्ट किये जाएंगे.
  • बिक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 7 और 9 पर चलने वाले सभी बिन्दाल चौक से आवश्यकता के अनुसार डायवर्ट किये जाएंगे.
  • रूट नंबर 2 रुट पर चलने वाले सभी वाहनों को आवश्यकता के अनुसार डायवर्ट किया जायेगा.

बसों के लिये पार्किंग स्थल

  • ऋषिकेश और हरिद्वार रोड की ओर से आने वाली बसों के लिए रूट धर्मपुर से नेगी तिराहा होते हुए गेट नंबर 2 से पुलिस लाईन होगा.
  • विकास नगर,शिमला बाई पास रोड,मसूरी रोड़ की ओर से आने वाली समस्त बसों के लिए रूट चकराता रोड से होकर सुभाष रोड से पीएनबी बैंक ड्रॉपिंग प्वाइंट और पार्किंग (गुरुद्वारा ग्राउण्ड )
  • रायपुर की ओर से आने वाली बसों के लिए रूट फव्वारा चौक से आराघर टी होते हुए जंक्शन होकर सिद्रार्थ रेजीडेन्सी के पास (ड्रॉपिंग प्वाइंट ) पार्किंग परेड ग्राउण्ड पार्किंग होगी.
  • उसके बाद गुरुद्वारा ग्राउण्ड रेसकोर्स और दामिनी चौक से पीएनबी तिराहा तक सड़क के एक ओर जायेगी.

रोड शो में प्रतिभाग करने वाले के वाहनों के लिए रेलवे स्टेशन,रेसकोर्स चौक और आराघर ड्रॉपिंग प्वाइंट हैं.
रोड शो में प्रतिभाग करने वाले सभी वाहनों परेड ग्राउण्ड में पार्क होंगे. गुरुद्वारा ग्राउण्ड और पुलिस लाईन पार्किंग फुल होने के बाद वाहनों को परेड ग्राउण्ड में पार्क किया जायेगा. दामिनी चौक,गुरुनानक चौक,बन्नू स्कूल चौराहा,नेगी तिराहा,पीएनबी तिराहा और अभिनंन्दन होटल त्यागी रोड पर बैरियर लगेगा.


एसएसपी अजय सिंह ने बताया सशक्त नारी, समृद्व नारी कार्यक्रम के मद्देनजर त्यागी रोड से आयोजित होने वाले रोड शो और बन्नू स्कूल ग्राउंड में होने वाले मुख्य कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए सम्बधित अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान रोड शो और मुख्य कार्यक्रम के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए दोनों कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के प्रबंध करने और रोड शो के दौरान आमजनता को असुविधा से बचाने के लिये यातायात प्लान तैयार किया गया है.

विकासखंड कालसी के खंड विकास अधिकारी जगत सिंह ने बताया 7 मार्च को बन्नू रेस क्रॉस ग्राउंड देहरादून में 'सशक्त नारी समृद्ध नारी 'उत्सव मनाया जा रहा है. जिसको लेकर कालसी ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित समूह से जुड़ी लगभग 1200 महिलाएं उत्सव में प्रतिभा करेंगी. जिसमें प्रत्येक बस में बस प्रभारी वह सेक्टर प्रभारी नामित करते हुए व्यवस्थाओं का संचालन करेंगे. जिससे महिलाओं की यात्रा सुरक्षित हो. उन्होंने कहा महिलाओं के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है. जिसके तहत 7 मार्च को 'सशक्त नारी समृद्ध नारी' उत्सव आयोजित किया जा रहा है. 'सशक्त नारी समृद्ध नारी' उत्सव में सीएम धामी भी प्रतिभाग करेंगे.

पढ़ें-

देहरादून: 7 मार्च को बन्नू स्कूल में सशक्त नारी समृद्ध नारी कार्यक्रम और रोड शो का आयोजन किया जाएगा. जिसके मद्देनजर शहर क्षेत्र के अंर्तगत यातायात व्यवस्था बनाते हुए डायवर्ट प्लान जारी किया गया है. ट्रैफिक प्लान दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक लागू किया जायेगा. एसएसपी ने सशक्त नारी, समृद्व नारी कार्यक्रम के मद्देनजर त्यागी रोड से आयोजित होने वाले रोड शो और बन्नू स्कूल ग्राउंड में होने वाले मुख्य कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए सम्बधित अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश दिए.


बिक्रम और मैजिक के लिये ट्रैफिक प्लान

  • रूट नम्बर 3 पर चलने वाले बिक्रम आराघर से सीएमआई से एमकेपी होते हुए बुद्धा चौक की ओर भेजे जाएंगे.
  • बिक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 5 ,8 रूट पर चलने वाले विक्रम वाहन 7 मार्च को आवश्यकता के अनुसार रेलवे गेट से डायवर्ट किये जाएंगे.
  • बिक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 7 और 9 पर चलने वाले सभी बिन्दाल चौक से आवश्यकता के अनुसार डायवर्ट किये जाएंगे.
  • रूट नंबर 2 रुट पर चलने वाले सभी वाहनों को आवश्यकता के अनुसार डायवर्ट किया जायेगा.

बसों के लिये पार्किंग स्थल

  • ऋषिकेश और हरिद्वार रोड की ओर से आने वाली बसों के लिए रूट धर्मपुर से नेगी तिराहा होते हुए गेट नंबर 2 से पुलिस लाईन होगा.
  • विकास नगर,शिमला बाई पास रोड,मसूरी रोड़ की ओर से आने वाली समस्त बसों के लिए रूट चकराता रोड से होकर सुभाष रोड से पीएनबी बैंक ड्रॉपिंग प्वाइंट और पार्किंग (गुरुद्वारा ग्राउण्ड )
  • रायपुर की ओर से आने वाली बसों के लिए रूट फव्वारा चौक से आराघर टी होते हुए जंक्शन होकर सिद्रार्थ रेजीडेन्सी के पास (ड्रॉपिंग प्वाइंट ) पार्किंग परेड ग्राउण्ड पार्किंग होगी.
  • उसके बाद गुरुद्वारा ग्राउण्ड रेसकोर्स और दामिनी चौक से पीएनबी तिराहा तक सड़क के एक ओर जायेगी.

रोड शो में प्रतिभाग करने वाले के वाहनों के लिए रेलवे स्टेशन,रेसकोर्स चौक और आराघर ड्रॉपिंग प्वाइंट हैं.
रोड शो में प्रतिभाग करने वाले सभी वाहनों परेड ग्राउण्ड में पार्क होंगे. गुरुद्वारा ग्राउण्ड और पुलिस लाईन पार्किंग फुल होने के बाद वाहनों को परेड ग्राउण्ड में पार्क किया जायेगा. दामिनी चौक,गुरुनानक चौक,बन्नू स्कूल चौराहा,नेगी तिराहा,पीएनबी तिराहा और अभिनंन्दन होटल त्यागी रोड पर बैरियर लगेगा.


एसएसपी अजय सिंह ने बताया सशक्त नारी, समृद्व नारी कार्यक्रम के मद्देनजर त्यागी रोड से आयोजित होने वाले रोड शो और बन्नू स्कूल ग्राउंड में होने वाले मुख्य कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए सम्बधित अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान रोड शो और मुख्य कार्यक्रम के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए दोनों कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के प्रबंध करने और रोड शो के दौरान आमजनता को असुविधा से बचाने के लिये यातायात प्लान तैयार किया गया है.

विकासखंड कालसी के खंड विकास अधिकारी जगत सिंह ने बताया 7 मार्च को बन्नू रेस क्रॉस ग्राउंड देहरादून में 'सशक्त नारी समृद्ध नारी 'उत्सव मनाया जा रहा है. जिसको लेकर कालसी ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित समूह से जुड़ी लगभग 1200 महिलाएं उत्सव में प्रतिभा करेंगी. जिसमें प्रत्येक बस में बस प्रभारी वह सेक्टर प्रभारी नामित करते हुए व्यवस्थाओं का संचालन करेंगे. जिससे महिलाओं की यात्रा सुरक्षित हो. उन्होंने कहा महिलाओं के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है. जिसके तहत 7 मार्च को 'सशक्त नारी समृद्ध नारी' उत्सव आयोजित किया जा रहा है. 'सशक्त नारी समृद्ध नारी' उत्सव में सीएम धामी भी प्रतिभाग करेंगे.

पढ़ें-

Last Updated : Mar 6, 2024, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.