ETV Bharat / state

नीतीश के साथ मिलकर झारखंड में तीसरा मोर्चा बनाएंगे सरयू राय! क्या जयराम महतो और झापा देगी इनका साथ - Jharkhand Assembly Election 2024 - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

Jharkhand Assembly Election 2024. सरयू राय के बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिलने के बाद झारखंड में तीसरे मोर्चे की चर्चा होने लगी है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या नीतीश कुमार झारखंड में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, क्या सरयू राय जयराम महतो और अन्य छोटी पार्टियों को मिलाकर तीसरा मोर्चा तैयार कर पाएंगे. जानिए इस रिपोर्ट में.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 17, 2024, 4:11 PM IST

रांची: पिछले दिनों पटना में राजनीति के दो धुरंधरों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय की मुलाकात ने विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड की राजनीति में एक नई संभावनाओं को जन्म दे दिया है. अहम सवाल यह कि क्या बिहार और केंद्र की राजनीति में NDA का अहम हिस्सा के रूप में शामिल नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड, झारखंड की राजनीति में NDA से अलग होकर अपनी राजनीतिक जमीन तलाशेगा?

झामुमो, कांग्रेस और बीजेपी प्रवक्ता के बयान (ईटीवी भारत)

झारखंड की राजनीति में इस लिए भी मौजूं है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की 2014 से 2019 तक चली रघुवर दास की सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री रहे सरयू राय की न सिर्फ पटना में नीतीश कुमार से मुलाकात हुई, बल्कि सोशल मीडिया पर सरयू राय ने जो जानकारी शेयर की वह भी इस ओर इशारा करती है कि जदयू और भाजम के बीच चुनावी गठबंधन हो सकता है.
सरयू राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा 'पटना मुख्यमंत्री निवास में @NitishKumar के साथ भेंट हुई. झारखंड विधानसभा के आगामी चुनाव में हमारी संभावित भूमिका के बारे में संक्षिप्त परंतु फलदायक चर्चा हुई. साथ में झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमति बनी. शेष चुनावी औपचारिकताओं पर जदयू नेतृत्व शीघ्र निर्णय लेगा'.

ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या झारखंड की राजनीति में विधानसभा चुनाव से पहले INDIA और NDA के बाद कोई तीसरा मोर्चा आकार लेने वाला है.
और अगर ऐसा होता है तो उसका राज्य और देश की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है, क्योंकि भले ही सरयू राय जिस भारतीय जनतंत्र मोर्चा नाम की पार्टी के संरक्षक हैं उसका कोई खास राजनीतिक वजूद अभी तक देखने को नहीं मिला है, लेकिन संयोग से ही सही नीतीश कुमार की जदयू क्षेत्रीय दल होकर भी केंद्र की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

लोकसभा चुनाव में सुपर फ्लॉप प्रदर्शन रहा था सरयू राय की पार्टी का प्रदर्शन

भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई और रांची को एक आदर्श शहर बनाने के वादे के साथ सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजम) ने 2024 लोकसभा आम चुनाव में सिर्फ एक लोकसभा सीट रांची पर उम्मीदवार उतारे थे. पार्टी के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के खुद मैदान में उतरने के बावजूद भाजम को महज 3094 मत ही मिले थे और उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गयी थी.

एक समय में मजबूत हुआ करता था झारखंड में जदयू का जनाधार

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड का जनाधार मजबूत हुआ करता था. जलेश्वर महतो, खीरु महतो, लालचंद महतो जैसे कई कुड़मी समुदाय के बड़े नेता, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष रहे उदयनारायण चौधरी की बहन सुधा चौधरी और राजा पीटर झारखंड में NDA की सरकार में मंत्री भी रहे, लेकिन धीरे-धीरे कई दिग्गज नेताओं ने दल छोड़ दिया और संगठन कमजोर होता चला गया. 2014 और 2019 में झारखंड विधानसभा में एक भी विधायक जदयू का नहीं है.

सिर्फ सरयू-नीतीश की जोड़ी नतीजों में कोई बड़ा उलटफेर कर दें, इसकी संभावना बेहद कम

झारखंड की राजनीति को बेहद करीब से देखने और समझने वाले वरिष्ठ पत्रकार सतेंद्र सिंह कहते हैं कि जदयू और भाजम मिलकर कोई बड़ा उलटफेर विधानसभा चुनाव के नतीजों में कर दे इसकी संभावना बेहद नगण्य है. संभावना इस बात की ज्यादा है कि साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने पर अगर जदयू की ओर से फाइनली सहमति मिल जाती है तब सरयू राय उन छोटे-छोटे चंक या ब्लॉक वाले दल को साथ लेने की कोशिश शुरू कर देंगे जो अभी तक राज्य की राजनीति में न तो NDA में हैं और न ही INDIA में. अगर जयराम महतो की पार्टी JKBSS, सीपीआई, सीपीएम झापा जैसी पार्टियों और व्यक्तिगत जनाधार वाले नेताओं को साथ जोड़ पाते हैं तब यह राज्य की राजनीति में कुछ नया हो सकता है.

सरयू-नीतीश की संभावित तीसरे मोर्चे पर क्या है झारखंड के राजनीतिक दलों की सोच

झारखंड की राजनीति के कुशल खिलाड़ी रहे पूर्व मंत्री सरयू राय की पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात ने झारखंड की राजनीति में नई संभावनाओं को जन्म दे दिया है. ऐसे में ETV BHARAT ने झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और भाजपा के नेताओं से यह जानने की कोशिश की कि राज्य की राजनीति में नीतीश -सरयू की इस संभावित गठजोड़ को ये पार्टियां किस रूप में लेती है.

इस सवाल के जवाब में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय कहते हैं कि राज्य में तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है. लोकसभा चुनाव में सरयू राय की पार्टी से रांची के उम्मीदवार को सिर्फ तीन हजार वोट मिले. उन्होंने कहा कि घर बैठे-बैठे भी कई मोर्चा बन सकता है, लेकिन उसे जनता स्वीकार्य नहीं करेगी.
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहू ने सरयू राय को ज्ञानी व्यक्ति बताते हुए कहा कि राज्य की राजनीति में जदयू और सरयू राय की पार्टी भाजम जीरो है और चाहे जितने जीरो मिल जाए वह जीरो ही रहेगा.

सरयू-नीतीश मुलाकात से भाजपा दबाव में नहीं- प्रदीप सिन्हा

इस मामले में पूर्व मंत्री सरयू राय और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद राज्य में तीसरे राजनीतिक फोर्स के गठन की संभावना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि हर पार्टी के नेता इस बात के लिए स्वतंत्र है कि वह अपने दल को विस्तारित करने के लिए किसी से गठबंधन करें लेकिन यह सच्चाई है कि सरयू राय की पार्टी का संगठन विस्तार राज्य में नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी तरह के दबाव में नहीं है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड की राजनीति में चेहरे का खेल, इंडिया गठबंधन के पास हैं हेमंत, एनडीए नहीं खोल रहा पत्ता, आखिर क्या है वजह - Jharkhand Assembly Elections 2024

नया गठजोड़-नया समीकरण, झारखंड विधानसभा चुनाव में नजर आ सकता है तीसरा मोर्चा! - Jharkhand assembly election

रांची: पिछले दिनों पटना में राजनीति के दो धुरंधरों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय की मुलाकात ने विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड की राजनीति में एक नई संभावनाओं को जन्म दे दिया है. अहम सवाल यह कि क्या बिहार और केंद्र की राजनीति में NDA का अहम हिस्सा के रूप में शामिल नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड, झारखंड की राजनीति में NDA से अलग होकर अपनी राजनीतिक जमीन तलाशेगा?

झामुमो, कांग्रेस और बीजेपी प्रवक्ता के बयान (ईटीवी भारत)

झारखंड की राजनीति में इस लिए भी मौजूं है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की 2014 से 2019 तक चली रघुवर दास की सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री रहे सरयू राय की न सिर्फ पटना में नीतीश कुमार से मुलाकात हुई, बल्कि सोशल मीडिया पर सरयू राय ने जो जानकारी शेयर की वह भी इस ओर इशारा करती है कि जदयू और भाजम के बीच चुनावी गठबंधन हो सकता है.
सरयू राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा 'पटना मुख्यमंत्री निवास में @NitishKumar के साथ भेंट हुई. झारखंड विधानसभा के आगामी चुनाव में हमारी संभावित भूमिका के बारे में संक्षिप्त परंतु फलदायक चर्चा हुई. साथ में झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमति बनी. शेष चुनावी औपचारिकताओं पर जदयू नेतृत्व शीघ्र निर्णय लेगा'.

ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या झारखंड की राजनीति में विधानसभा चुनाव से पहले INDIA और NDA के बाद कोई तीसरा मोर्चा आकार लेने वाला है.
और अगर ऐसा होता है तो उसका राज्य और देश की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है, क्योंकि भले ही सरयू राय जिस भारतीय जनतंत्र मोर्चा नाम की पार्टी के संरक्षक हैं उसका कोई खास राजनीतिक वजूद अभी तक देखने को नहीं मिला है, लेकिन संयोग से ही सही नीतीश कुमार की जदयू क्षेत्रीय दल होकर भी केंद्र की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

लोकसभा चुनाव में सुपर फ्लॉप प्रदर्शन रहा था सरयू राय की पार्टी का प्रदर्शन

भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई और रांची को एक आदर्श शहर बनाने के वादे के साथ सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजम) ने 2024 लोकसभा आम चुनाव में सिर्फ एक लोकसभा सीट रांची पर उम्मीदवार उतारे थे. पार्टी के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के खुद मैदान में उतरने के बावजूद भाजम को महज 3094 मत ही मिले थे और उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गयी थी.

एक समय में मजबूत हुआ करता था झारखंड में जदयू का जनाधार

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड का जनाधार मजबूत हुआ करता था. जलेश्वर महतो, खीरु महतो, लालचंद महतो जैसे कई कुड़मी समुदाय के बड़े नेता, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष रहे उदयनारायण चौधरी की बहन सुधा चौधरी और राजा पीटर झारखंड में NDA की सरकार में मंत्री भी रहे, लेकिन धीरे-धीरे कई दिग्गज नेताओं ने दल छोड़ दिया और संगठन कमजोर होता चला गया. 2014 और 2019 में झारखंड विधानसभा में एक भी विधायक जदयू का नहीं है.

सिर्फ सरयू-नीतीश की जोड़ी नतीजों में कोई बड़ा उलटफेर कर दें, इसकी संभावना बेहद कम

झारखंड की राजनीति को बेहद करीब से देखने और समझने वाले वरिष्ठ पत्रकार सतेंद्र सिंह कहते हैं कि जदयू और भाजम मिलकर कोई बड़ा उलटफेर विधानसभा चुनाव के नतीजों में कर दे इसकी संभावना बेहद नगण्य है. संभावना इस बात की ज्यादा है कि साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने पर अगर जदयू की ओर से फाइनली सहमति मिल जाती है तब सरयू राय उन छोटे-छोटे चंक या ब्लॉक वाले दल को साथ लेने की कोशिश शुरू कर देंगे जो अभी तक राज्य की राजनीति में न तो NDA में हैं और न ही INDIA में. अगर जयराम महतो की पार्टी JKBSS, सीपीआई, सीपीएम झापा जैसी पार्टियों और व्यक्तिगत जनाधार वाले नेताओं को साथ जोड़ पाते हैं तब यह राज्य की राजनीति में कुछ नया हो सकता है.

सरयू-नीतीश की संभावित तीसरे मोर्चे पर क्या है झारखंड के राजनीतिक दलों की सोच

झारखंड की राजनीति के कुशल खिलाड़ी रहे पूर्व मंत्री सरयू राय की पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात ने झारखंड की राजनीति में नई संभावनाओं को जन्म दे दिया है. ऐसे में ETV BHARAT ने झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और भाजपा के नेताओं से यह जानने की कोशिश की कि राज्य की राजनीति में नीतीश -सरयू की इस संभावित गठजोड़ को ये पार्टियां किस रूप में लेती है.

इस सवाल के जवाब में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय कहते हैं कि राज्य में तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है. लोकसभा चुनाव में सरयू राय की पार्टी से रांची के उम्मीदवार को सिर्फ तीन हजार वोट मिले. उन्होंने कहा कि घर बैठे-बैठे भी कई मोर्चा बन सकता है, लेकिन उसे जनता स्वीकार्य नहीं करेगी.
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहू ने सरयू राय को ज्ञानी व्यक्ति बताते हुए कहा कि राज्य की राजनीति में जदयू और सरयू राय की पार्टी भाजम जीरो है और चाहे जितने जीरो मिल जाए वह जीरो ही रहेगा.

सरयू-नीतीश मुलाकात से भाजपा दबाव में नहीं- प्रदीप सिन्हा

इस मामले में पूर्व मंत्री सरयू राय और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद राज्य में तीसरे राजनीतिक फोर्स के गठन की संभावना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि हर पार्टी के नेता इस बात के लिए स्वतंत्र है कि वह अपने दल को विस्तारित करने के लिए किसी से गठबंधन करें लेकिन यह सच्चाई है कि सरयू राय की पार्टी का संगठन विस्तार राज्य में नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी तरह के दबाव में नहीं है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड की राजनीति में चेहरे का खेल, इंडिया गठबंधन के पास हैं हेमंत, एनडीए नहीं खोल रहा पत्ता, आखिर क्या है वजह - Jharkhand Assembly Elections 2024

नया गठजोड़-नया समीकरण, झारखंड विधानसभा चुनाव में नजर आ सकता है तीसरा मोर्चा! - Jharkhand assembly election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.