रांची: पूर्व मंत्री और भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा के संयोजक सरयू राय ने भाजपा की ओर से धनबाद लोकसभा क्षेत्र से ढुल्लू महतो को उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध किया है. रविवार को रांची स्थित अपने आवास में मीडिया संवाद में सरयू राय ने ढुल्लू महतो के क्रिमिनल रिकॉर्ड और सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश का हवाला देकर कहा कि ढुल्लू महतो पर 49 मामले दर्ज हैं. उसमें से कई बेहद गंभीर किस्म के मामले हैं.
सरयू राय ने कहा कि ढुल्लू महतो पर दर्ज 49 मामले थे, एक और मामला कल दर्ज हो गया है. जिसमें 21 मामले हत्या की कोशिश,13 मामले रंगदारी और अन्य के और 15 मामले आर्म्स एक्ट के हैं. सरयू राय ने कहा कि चार आपराधिक मामलों में उन्हें सजा भी हुई हैं. जिसमें से तीन मामलों में एक-एक साल के और एक में डेढ़ साल की सजा भी हुई है.
ढुल्लू चुनाव लड़ने के योग्य नहींः सरयू
सरयू राय ने सर्वोच्च न्यायालय के एक पूर्व के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि जब एक ही व्यक्ति को कई मामलों के सजा दी गई हो तो सभी सजा को जोड़कर देखा जाएगा. ऐसे में ढुल्लू महतो की कुल सजा साढ़े चार साल की हो जाती है और वह चुनाव लड़ने के योग्य ही नहीं हैं.
सबसे ज्यादा ओबीसी को ही प्रताड़ित किया ढुल्लू महतो ने
सरयू राय ने कहा जो लोग यह कह रहे हैं कि ढुल्लू महतो ओबीसी समाज से हैं इस वजह से उनका विरोध कर रहे हैं, यह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो ने सबसे ज्यादा अत्याचार ओबीसी समाज के लोगों पर और कोयला लादने वाले मजदूरों पर ही किया है.
प्रिंस खान की धमकी वाले ऑडियो में आवाज प्रिंस की
पिछले दिनों धनबाद के व्यवसायी कृष्णा अग्रवाल ने बाबूलाल मरांडी को एक चिट्ठी लिखी थी. चिट्ठी भेजने के चार घंटे बाद जो हुआ और प्रिंस खान की आवाज वाली जो ऑडियो वायरल हुई इसमें आवाज तो प्रिंस खान की ही है, लेकिन स्क्रिप्ट उसकी नहीं है. सरयू राय ने मामले की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जो योग्य ही नहीं है वह उम्मीदवार कैसे बन सकता है.
भाजपा बताए कि क्या वह प्रिंस खान की सेवा लेगी
पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि उन्होंने प्रिंस खान की चुनौती को स्वीकार किया है. सरयू राय ने कहा कि वह निर्वाचन आयोग से भी इस मामले में बात करेंगे. जेल में रहने के दौरान से ढुल्लू महतो की प्रिंस खान से दोस्ती है. अपराधी जितना भी बड़ा हो, लेकिन कानून की ही चलेगी.
सरयू राय की कांग्रेस से अपील
सरयू राय ने कहा कि धनबाद सीट कांग्रेस के कोटे में है और हर बार उनके उम्मीदवार की हार हुई है. सरयू राय ने आलमगीर आलम का नाम लेकर कहा कि आप समर्थन दीजिए तो धनबाद की जनता जीत होगी और आतंक से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक सहयोग करें तो धनबाद में वह खुद या कई ऐसे लोग हैं जो एक अपराधी को संसद जाने से रोक सकते हैं.
धनबाद की सबसे बड़ी सेवा दुर्दांत व्यक्ति को संसद जाने से रोकना है
सरयू राय ने कहा कि धनबाद की सबसे बड़ी सेवा एक दुर्दांत व्यक्ति को लोकसभा पहुंचने से रोकना है. बाबूलाल को भी मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सरयू राय ने कहा कि मैं जमशेदपुर पूर्वी से संतुष्ट हूं, लेकिन जिन लोगों ने मुझे जमशेदपुर से जीत दिलाया उन्हीं लोगों के समर्थन से धनबाद को अपराध मुक्त बनाएंगे. सरयू राय ने कहा कि भाजपा ने अबकी पार 400 पार का नारा दिया है. प्रधानमंत्री जी अगर 399 पर भी रुक जाएंगे तब भी वह वह सभी काम कर सकते हैं तो फिर एक दुर्दांत अपराधी को क्यों संसद भेजना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-