धनबादः जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय तीसरा मोर्चा बना झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी बात भी हुई है. जदयू और भारतीय जन मोर्चा मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है. यह बातें खुद सरयू राय ने मीडिया से कही हैं.
झारखंड में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की उमीद है. सभी पार्टियां इसकी तैयारी में जुट गई है. झारखंड में फिलहाल इंडिया गठबंधन और एडीए में चुनाव की तैयारी जोरशोर के साथ कर रही है. वहीं अब तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी भी की जा रही है. जमशेदपुर पूर्वी निर्दलीय विधायक सरयू राय धनबाद पहुंचे. विधायक सरयू राय ने कहा कि झाखंड में होने वाले विधानसभा को लेकर तीसरा मोर्चा तैयार कर रहे हैं. चुनाव लड़ने की रणनीति बना रहे हैं. इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बात की गयी है.
विधायक सरयू राय ने कहा कि झारखंड में भारतीय जन मोर्चा और जदयू साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़े इसपर बात हुई है. क्योंकि एडीए में भाजपा के साथ शामिल जदयू बिहार तक सीमित है. झारखंड में जदयू को शामिल नहीं किया जाता है. इसलिये साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर बात की गयी है. 30 विधानसभा सीट पर भारतीय जन मोर्चा की तैयारी है. कोयलांचल, कोल्हान, संथाल सहित पलामू क्षेत्र में तैयारी है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बात कर अपना निर्णय बताएंगे. अगर जदयू में भारतीय जन मोर्चा को मर्ज करने की शर्त रखी जाती है. इसपर भी वे अपने पार्टी के पदाधिकारी से बात करेंगे.
पटना मुख्यमंत्री निवास में @NitishKumar के साथ भेंट हुई. झारखंड विधानसभा के आगामी चुनाव में हमारी संभावित भूमिका के बारे में संक्षिप्त परंतु फलदायक चर्चा हुई. साथ में झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमति बनी. शेष चुनावी औपचारिकताओं पर जद(यु) नेतृत्व शीघ्र निर्णय लेगा. pic.twitter.com/knOobRz4aH
— Saryu Roy (@roysaryu) July 13, 2024
झारखंड में जमीन तलाशती जदयू
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जदयू ने झारखंड की 12 सीटों को चिन्हित किया है. ये सभी वैसी सीटें हैं जहां बीजेपी या तो कमजोर स्थिति में है या वर्तमान में उसकी सीटें नहीं हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो का कहना है कि झारखंड में जिन सीटों को चिन्हित किया गया है, उन पर अंतिम मुहर पार्टी की शीर्ष नेतृत्व लगाएगा. हालांकि पिछले दिनों में जदयू झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने साफ संकेत दिए थे कि झारखंड में पार्टी एनडीए में रहते हुए अन्य सहयोगी दलों के साथ तालमेल बिठाकर ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने राज्य में सरयू राय की पार्टी भारतीय जन मोर्चा के साथ किसी तरह की बातचीत से भी इनकार किया था.
इसे भी पढ़ें- झारखंड जदयू ने 12 सीट पर चुनाव लड़ने का केन्द्रीय नेतृत्व के समक्ष भेजा प्रस्ताव - JDU identifies seats
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 10 से 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगा जेडीयू! एनडीए के साथ मैदान में उतरने की तैयारी - Jharkhand Vidhan Sabha Election
इसे भी पढ़ें- जदयू झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी को मजबुत करने मे जुटी। - JDU to strengthen its structure