जमशेदपुर : एक बार फिर से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने धनबाद बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर हमला बोला है. उन्होंने ढुल्लू महतो पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. सरयू राय ने जमशेदपुर स्थित अपने आवास पर ईटीवी भारत संवाददाता से बात करने के दौरान ये आरोप लगाया है.
सरयू राय ने बताया कि ढुल्लू महतो ने वर्ष 2022 में अपने गांव के कुछ किसानों की खेती की कुछ जमीन खरीद ली है और बाकी सारी जमीन हड़प कर अपनी चारदीवारी के अंदर ले ली और वहीं से वह अपने कई काम करते हैं. पीड़ित किसानों ने उन्हें एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्होंने इसे लेकर राज्यपाल के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन भी किया लेकिन उसके बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला.
किसानों को न्याय दिलाने का दिया है भरोसा
उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया है कि वह उन्हें न्याय जरूर दिलाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि ढुल्लू महतो का बेटा भी उनसे कम नहीं है. ढुल्लू महतो के बेटे ने गोविंदपुर में ही 2 करोड़ 6 लाख की जमीन खरीदी है. उन्होंने गोविंदपुर में 9 प्लॉट भी खरीदे हैं, जिसमें एक कंपनी भी है. उस कंपनी का कोयले का छोटा कारोबार भी है. इस संबंध में उनके बेटे ने जीएसटी समेत अन्य सरकारी काम के लिए आवेदन भी किया है. सरयू राय ने पूछा कि क्या बीजेपी नेताओं को इसकी जानकारी है या नहीं. आखिर ढुल्लू महतो के पास इतना पैसा कहां से आ रहा है?
'कहां से आ रहा ढुल्लू महतो के पास इतना पैसा'
उन्होंने बताया कि ढुल्लू महतो ने कुल 3 करोड़ 70 लाख रुपये का इनकम टैक्स भरा है. अगर ढुल्लू महतो इतनी संपत्ति ले रहे हैं तो इतना पैसा कहां से आ रहा है. इसका खुलासा होना चाहिए. इस मामले में बीजेपी के बड़े नेताओं ने अपने मुंह पर ताला लगा लिया है. जब कोई इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश करता है तो बीजेपी नेता कहते हैं कि वे इस बारे में कुछ नहीं बोलेंगे.
सरयू राय ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ढुल्लू महतो का मेरे प्रति रवैया भी बदल गया है. वह कह रहे हैं कि वह मेरे पैर पकड़ लेंगे. वे मुझे सीनियर बता रहे हैं. उनका रवैया क्यों बदल गया? उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो के और भी कई मामले हैं जो सामने आयेंगे.
यह भी पढ़ें: सरयू राय अपने पास रखें अपना ज्ञान और अपनी दुकान - लक्ष्मीकांत वाजपेयी - Laxmikant Vajpayee