ETV Bharat / state

पटवारी और कानूनगो की हड़ताल को सर्व कर्मचारी संघ का समर्थन, दूसरे विभाग के कर्मचारी भी करेंगे हड़ताल

Haryana Patwari Strike: हरियाणा में पटवारी और कानूनगो की हड़ताल को सर्व कर्मचारी संघ ने भी समर्थन कर दिया है. शुक्रवार को कई विभागों के कर्मचारियों ने इस हड़ताल में हिस्सा लिया और सरकार को मांगें मानने की चेतावनी दी.

Haryana Patwari Strike
Haryana Patwari Strike
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 19, 2024, 11:18 PM IST

चरखी दादरी: पिछले काफी समय से वेतन संशोधन सहित कई मांगों को लेकर हड़ताल पर गये पटवारी और कानूनगो की हड़ताल के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर दूसरे विभागों के कर्मचारी भी मैदान में उतर गए हैं. हड़ताली पटवारियों के समर्थन में एसकेएस के बैनर तले सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने मीटिंग की और सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया.

कर्मचारियों ने सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. एसकेएस पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पटवारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो दूसरे विभागों के कर्मचारी भी हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

एसकेएस कार्यालय में कई विभागों के कर्मचारी एकजुट हुए. कर्मियों ने सरकार के रवैये को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए अपने गुस्से का इजहार किया. इसके बाद तहसीलार को ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारी नेताओं ने बताया कि ठंड में पूरे प्रदेश के पटवारी और कानूनगो अपने हकों की मांग को लेकर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं. अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो पूरे हरियाणा में दूसरे विभागों के कर्मचारी हड़ताल में शामिल होने पर विवश होंगे.

हरियाणा में कानूनगो और पटवारी पिछले कई दिनों से हड़ताल कर रहे हैं. वेतन विसंगति और नए कर्मचारियों की भर्ती उनकी प्रमुख मांगों में है. पटवार संघ का कहना है कि लंबे समय से नई भर्ती नहीं हुई है, इसलिए उनके ऊपर काम का बोझ बढ़ गया है. इसके अलावा वेतन को लेकर सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है.

चरखी दादरी: पिछले काफी समय से वेतन संशोधन सहित कई मांगों को लेकर हड़ताल पर गये पटवारी और कानूनगो की हड़ताल के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर दूसरे विभागों के कर्मचारी भी मैदान में उतर गए हैं. हड़ताली पटवारियों के समर्थन में एसकेएस के बैनर तले सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने मीटिंग की और सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया.

कर्मचारियों ने सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. एसकेएस पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पटवारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो दूसरे विभागों के कर्मचारी भी हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

एसकेएस कार्यालय में कई विभागों के कर्मचारी एकजुट हुए. कर्मियों ने सरकार के रवैये को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए अपने गुस्से का इजहार किया. इसके बाद तहसीलार को ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारी नेताओं ने बताया कि ठंड में पूरे प्रदेश के पटवारी और कानूनगो अपने हकों की मांग को लेकर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं. अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो पूरे हरियाणा में दूसरे विभागों के कर्मचारी हड़ताल में शामिल होने पर विवश होंगे.

हरियाणा में कानूनगो और पटवारी पिछले कई दिनों से हड़ताल कर रहे हैं. वेतन विसंगति और नए कर्मचारियों की भर्ती उनकी प्रमुख मांगों में है. पटवार संघ का कहना है कि लंबे समय से नई भर्ती नहीं हुई है, इसलिए उनके ऊपर काम का बोझ बढ़ गया है. इसके अलावा वेतन को लेकर सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सभी जिलों में पटवारी और कानूनगो की हड़ताल, लोगों को हो रही परेशानी

ये भी पढ़ें- पटवारी और कानूनगों की हड़ताल से परेशान लोग, काट रहे कार्यालयों के चक्कर

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पटवारी-कानूनगो की हड़ताल जारी, बोले- लंबे समय से लगा रहे अधिकारियों के चक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.