मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कोरबा लोकसभा सीट के लिए इस बार मुकाबला काफी रोचक हो गया है. दुर्ग से सीट को छोड़कर सरोज पांडेय कोरबा से चुनाव लड़ने के लिए आईं हैं. ज्योत्सना महंत इस सीट से वर्तमान में सांसद हैं. ज्योत्सना महंत के की जीत के लिए खुद नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत मैदान में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. दोनों महिला प्रत्याशियों के बीच मुकाबला जोरदार स्थिति में पहुंच गया है.
चरणदास महंत के बयान पर जारी है सियासी बवाल: चरणदास महंत ने कुछ दिनों पहले बयान दिया था कि पीएम मोदी को लाठी मारकर उनका सिर फोड़ देना चाहिए और ये काम भूपेश बघेल ही कर सकते हैं. महंत के बयान पर विवाद इतना बढ़ा कि छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक इस बयान की गूंज सुनाई पड़ी. विवाद अभी भी ठंडा नहीं पड़ा है. एमसीबी में प्रचार के लिए पहुंची बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय ने कहा कि महंत जी हार को सामने से देख रहे हैं. हार की हताशा उनको अभी से नजर आने लगी है. पत्नी को हारते देख वो अब अनाश शनाप बोल रहे हैं. सरोज पांडेय ने कहा कि मोदी इस देश के प्रधानमंत्री हैं. 140 करोड़ की जनता उनको अपना भगवान मानती है. ऐसे पीएम के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना अपने आप में दुखद है.
बीजेपी के वार पर ज्योत्सना का पलटवार: सरोज पांडेय के बयान पर ज्योत्सना महंत ने कहा कि हम कांग्रेस के लोग हैं. किसी से भी नहीं डरते हैं. ज्योत्सना महंत ने पति चरणदास महंत के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा कुछ ऐसी है कि हम लोग भी बोल देते हैं कि इस बात में क्या सिर फोड़ना, ये तो बेकार की बात है. ज्योत्सना महंत ने कहा कि ये तो कहावत मात्र है. खुद चरणदास महंत ने इसको लेकर माफी मांग ली है. बीजेपी ने महंत के बयान के विरोध में एफआईआर भी दर्ज कराई है.