मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : कोरबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी सरोज पांडेय ने ज्योत्सना महंत पर भी निशाना साधा. सरोज पाण्डेय के मुताबिक चरणदास महंत का कहना है अगर आरोप सिद्ध कर दें तो मैं चुनाव लड़वाना छोड़ दूंगा.लेकिन हकीकत यही है कि ज्योत्सना महंत ने अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से नहीं किया है.
कोल घोटाले को लेकर ज्योत्सना महंत पर आरोप : ज्योत्सना महंत को ये जवाब देना चाहिए कि उनके कार्यकाल में जो डीएमएफ था उसी सिलसिले में दो कलेक्टर जेल क्यों गए.कोयला घोटाले में वो यहां की जनप्रतिनिधि थी,क्या वो शामिल नहीं थी.यदि नहीं थी तो इस बात का प्रमाण दें.मैं प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहीं हूं और हमेशा करती रहूंगी.इस दौरान पूर्व CM भूपेश बघेल को लेकर भी सरोज पाण्डेय ने बयान दिया है. राजनांदगांव सीट पर चुनाव को लेकर किए गए सवाल पर सरोज पांडेय ने कहा कि हारे हुए व्यक्ति के बारे मे क्यों पूछते हैं.
''कांग्रेस कहीं नहीं है, कांग्रेस हताश है. कांग्रेस शून्य पर है, कांग्रेस अपने आपको खोज रही है. कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं देती, कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं दिखते हैं. कांग्रेस के नेता अपने बुद्धि का दिवाला निकाल चुके हैं.''- सरोज पाण्डेय,लोकसभा प्रत्याशी कोरबा
कांग्रेस पर साधा निशाना : सरोज पाण्डेय ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटें बीजेपी जीत रही है. बीजेपी इस बार कांग्रेस का खाता भी नहीं खोलने देगी. राजनांदगाव सीट भी बीजेपी भारी मतों से जीतेगी.राजनांदगांव ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी के टक्कर में कोई नहीं है.