ETV Bharat / state

अवैध हथियार के साथ एक बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, आधी रात को वारदात के इरादे से घूम रहा था बदमाश - Dholpur Police Action

धौलपुर की सरमथुरा पुलिस ने एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बदमाश वारदात के इरादे से सोमवार रात को हथियार लेकर घूम रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

DHOLPUR POLICE ACTION
DHOLPUR POLICE ACTION
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 8:22 AM IST

धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर वारदात के इरादे से हथियार लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस 12 बोर को बरामद कर लिया.

पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा : एडिशनल एसपी नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अवैध हथियार रखने व सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पोस्ट करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए सरमथुरा थाना एसएचओ गौरव कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सतीश चन्द, कांस्टेबल अनिल कुमार व कांस्टेबल सुग्रीव को पुलिस टीम में शामिल कर कार्रवाई के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत से सोमवार देर रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश सरमथुरा थाना क्षेत्र के झिरी निवासी 24 वर्षीय राजवीर उर्फ डागा पुत्र सत्यनारायन मीणा है, जिसको झिरी रोड के खैमरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- लेडी सब इंस्पेक्टर पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को 10-10 साल के कारावास की सजा - Firing on Lady SI in Dholpur

उन्होंने बताया कि आरोपी बदमाश के कब्जे से 12 बोर का एक अवैध देशी कट्टा, 12 बोर का ही 1 जिन्दा कारतूस बरामद कर जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपी बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है. पुलिस की ओर से अनुसंधान जारी है.

धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर वारदात के इरादे से हथियार लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस 12 बोर को बरामद कर लिया.

पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा : एडिशनल एसपी नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अवैध हथियार रखने व सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पोस्ट करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए सरमथुरा थाना एसएचओ गौरव कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सतीश चन्द, कांस्टेबल अनिल कुमार व कांस्टेबल सुग्रीव को पुलिस टीम में शामिल कर कार्रवाई के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत से सोमवार देर रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश सरमथुरा थाना क्षेत्र के झिरी निवासी 24 वर्षीय राजवीर उर्फ डागा पुत्र सत्यनारायन मीणा है, जिसको झिरी रोड के खैमरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- लेडी सब इंस्पेक्टर पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को 10-10 साल के कारावास की सजा - Firing on Lady SI in Dholpur

उन्होंने बताया कि आरोपी बदमाश के कब्जे से 12 बोर का एक अवैध देशी कट्टा, 12 बोर का ही 1 जिन्दा कारतूस बरामद कर जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपी बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है. पुलिस की ओर से अनुसंधान जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.