रांची: झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार को लेकर भले ही कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई हो. लेकिन ईटीवी भारत के विश्वसनीय सूत्र बता रहे हैं कि गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेता डॉ सरफराज अहमद के नाम पर महागठबंधन के दलों के बीच सहमति बन गयी है. उनके नाम की सिर्फ विधिवत घोषणा भर बाकी है. 11 मार्च को डॉ सरफराज अहमद राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन करेंगे.
जल्द होगी राज्यसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर सहयोगी दलों में कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि विधायकों की संख्या के आधार पर राज्यसभा की एक सीट पर जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि इसलिए एक उम्मीदवार उतारने की ही योजना बन रही है.
राज्यसभा और लोकसभा चुनाव के लिए खाका तैयार- राकेश सिन्हा
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए सहयोगी दलों के बीच सहमति बन गयी है. जल्द ही पब्लिक डोमेन पर महागठबंधन की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो जाएगी.
डॉ सरफराज अहमद 2019 में कांग्रेस से झामुमो में हो गए थे शामिल
डॉ सरफराज अहमद झारखंड के कद्दावर और अनुभवी नेताओं में से एक रहे हैं. उनका लंबा रिश्ता कांग्रेस से रहा है. संयुक्त बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, AICC के राष्ट्रीय सचिव और सांसद भी कांग्रेस से रहे हैं. 2019 विधानसभा चुनाव के पहले वह झामुमो में शामिल हुए थे और महागठबंधन की ओर से गांडेय से विधानसभा चुनाव जीत कर विधायक बने.
2023 में जब तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर ED की कार्रवाई तेज हुई और गिरफ्तारी की आशंका जतायी जाने लगी, तो एक रणनीति के तहत उन्होंने गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफ़ा दे दिया था.
सूत्र बता रहे है कि हेमन्त सोरेन के संकट के समय गांडेय विधानसभा सीट से उनका इस्तीफा दे देने के साथ साथ उनका अल्पसंख्यक समुदाय का होना ,झामुमो पार्टी के प्रति उनका समर्पण और पुराना कांग्रेसी होने की वजह से अभिषेक मनु सिंघवी की जगह उनके नाम पर सहमति बनीं है.
ये भी पढ़ें:
राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 21 मार्च को झारखंड के दो सीटों के लिए होगा मतदान