ETV Bharat / state

SPU की प्रो वीसी ने राज्यपाल से की मुलाकात, रिक्त पदों को भरने की लगाई गुहार - SPU Professor VC Met Governor

मंडी में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की प्रो वीसी प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी में खाली पदों को जल्द भरने की मांग की. पढ़िए पूरी खबर...

SPU की प्रो वीसी ने राज्यपाल से की मुलाकात
SPU की प्रो वीसी ने राज्यपाल से की मुलाकात
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 8:08 PM IST

मंडी: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की प्रो वीसी प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मंडी में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को यूनिवर्सिटी की समस्याओं से अवगत कराया और इसका जल्द समाधान करने की गुहार भी लगाई. वहीं, खाली पदों को भरने की मांग की.

प्रोफेसर वीसी अनुपमा सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी में भरी जाने वाली जेओए आईटी का रिजल्ट बीते करीब डेढ़ वर्षों से लटका हुआ है. सरकार बाकी जेओए आईटी के रिजल्ट भी घोषित कर रही है, लेकिन यूनिवर्सिटी के पदों को भरने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. यूनिवर्सिटी में टीचिंग और नॉन टीचिंग सहित 100 से ज्यादा पद खाली चल रहे हैं.

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के पास 46 कॉलेजों का जिम्मा है और उनके सही संचालन के लिए स्टाफ की कमी से कार्य कर पाना मुश्किल होता जा रहा है. उन्होंने राज्यपाल से मांग उठाई कि वे सरकार को रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का आदेश जारी करें. 60 से ज्यादा नॉन टीचिंग के पद जल्द से जल्द भरे जाएं, तभी यूनिवर्सिटी का सही ढंग से संचालन हो पाएगा.

इसके साथ ही अनुपमा सिंह ने राज्यपाल से यूनिवर्सिटी के लिए चिन्हित की गई 478 बीघा भूमि को भी जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी के नाम ट्रांसफर करने की गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से बहुत से विषयों पर मिलने वाली ग्रांट इसी कारण नहीं मिल पा रही है. क्योंकि यूनिवर्सिटी के पास अपनी जमीन नहीं है. केंद्र सरकार ने ग्रांट देने के लिए यह शर्त लगा रखी है कि जमीन यूनिवर्सिटी के नाम होनी चाहिए. इसलिए सरकार को आदेश दिया जाए कि जमीन को जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी के नाम स्थानांतरित करें.

ये भी पढ़ें: चुनावी तारीखों का ऐलान होने वाला है, हिमाचल में कब हो सकती है वोटिंग ?

मंडी: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की प्रो वीसी प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मंडी में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को यूनिवर्सिटी की समस्याओं से अवगत कराया और इसका जल्द समाधान करने की गुहार भी लगाई. वहीं, खाली पदों को भरने की मांग की.

प्रोफेसर वीसी अनुपमा सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी में भरी जाने वाली जेओए आईटी का रिजल्ट बीते करीब डेढ़ वर्षों से लटका हुआ है. सरकार बाकी जेओए आईटी के रिजल्ट भी घोषित कर रही है, लेकिन यूनिवर्सिटी के पदों को भरने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. यूनिवर्सिटी में टीचिंग और नॉन टीचिंग सहित 100 से ज्यादा पद खाली चल रहे हैं.

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के पास 46 कॉलेजों का जिम्मा है और उनके सही संचालन के लिए स्टाफ की कमी से कार्य कर पाना मुश्किल होता जा रहा है. उन्होंने राज्यपाल से मांग उठाई कि वे सरकार को रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का आदेश जारी करें. 60 से ज्यादा नॉन टीचिंग के पद जल्द से जल्द भरे जाएं, तभी यूनिवर्सिटी का सही ढंग से संचालन हो पाएगा.

इसके साथ ही अनुपमा सिंह ने राज्यपाल से यूनिवर्सिटी के लिए चिन्हित की गई 478 बीघा भूमि को भी जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी के नाम ट्रांसफर करने की गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से बहुत से विषयों पर मिलने वाली ग्रांट इसी कारण नहीं मिल पा रही है. क्योंकि यूनिवर्सिटी के पास अपनी जमीन नहीं है. केंद्र सरकार ने ग्रांट देने के लिए यह शर्त लगा रखी है कि जमीन यूनिवर्सिटी के नाम होनी चाहिए. इसलिए सरकार को आदेश दिया जाए कि जमीन को जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी के नाम स्थानांतरित करें.

ये भी पढ़ें: चुनावी तारीखों का ऐलान होने वाला है, हिमाचल में कब हो सकती है वोटिंग ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.