ETV Bharat / state

बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, 5 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे - Saran School Van Fire - SARAN SCHOOL VAN FIRE

School van caught fire in Saran : छपरा में बच्चों को स्कूल पहुंचाने जा रही वैन में अचानक आग लग गई. इसमें 5 बच्चे गंभीर रूप से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज चल रहा है. घटना सारण के बनियापुर थाना क्षेत्र की है.

छपरा में आग
छपरा में आग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 5:56 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 6:11 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा से आग लगने की घटना सामने आयी है. जहां एक स्कूल के वैन में आग लग गई. जिसमें पांच बच्चे झुलसकर गंभीर रूप से घायल है. जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि वैन पूरी तरह जल कर स्वाहा हो गई है. वहीं अन्य बच्चों को सकुशल वैन से निकाल लिया गया. घटना जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत दाढीबाड़ी गांव के समीप की है.

स्कूल वैन में आग से बच्चे झुलसे: बताया जा रहा की सहजीतपुर थाना अंतर्गत कोल्हुआ गांव स्थित न्यू गुरुकुल शिक्षा निकेतन का वैन बच्चों को छोड़ने के लिए बनियापुर जा रहा था.उसी बीच दाढीबाड़ी गांव के समीप अचानक वैन में आग लग गई और देखते ही देखते वैन जलने लगा. तब स्थानीय लोगों की मदद से बस से बच्चों को बाहर निकला गया. वहीं वैन में बच्चों को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: वहीं गंभीर रूप से झुलसे पांच बच्चों को बनियापुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है और उनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

पांच बच्चे झुलसकर घायल: स्कूली वैन में लगी आग से झुलसे बच्चों में निखिल कुमार, आशीष कुमार, अंशिका कुमारी, गुंजन कुमारी, आशू कुमार शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की तरफ से काफी बड़ी लापरवाही बताई गई है. वही इस विषय में छपरा सदर अस्पताल का कोई भी अधिकारी डॉक्टर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

छपरा: बिहार के छपरा से आग लगने की घटना सामने आयी है. जहां एक स्कूल के वैन में आग लग गई. जिसमें पांच बच्चे झुलसकर गंभीर रूप से घायल है. जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि वैन पूरी तरह जल कर स्वाहा हो गई है. वहीं अन्य बच्चों को सकुशल वैन से निकाल लिया गया. घटना जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत दाढीबाड़ी गांव के समीप की है.

स्कूल वैन में आग से बच्चे झुलसे: बताया जा रहा की सहजीतपुर थाना अंतर्गत कोल्हुआ गांव स्थित न्यू गुरुकुल शिक्षा निकेतन का वैन बच्चों को छोड़ने के लिए बनियापुर जा रहा था.उसी बीच दाढीबाड़ी गांव के समीप अचानक वैन में आग लग गई और देखते ही देखते वैन जलने लगा. तब स्थानीय लोगों की मदद से बस से बच्चों को बाहर निकला गया. वहीं वैन में बच्चों को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: वहीं गंभीर रूप से झुलसे पांच बच्चों को बनियापुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है और उनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

पांच बच्चे झुलसकर घायल: स्कूली वैन में लगी आग से झुलसे बच्चों में निखिल कुमार, आशीष कुमार, अंशिका कुमारी, गुंजन कुमारी, आशू कुमार शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की तरफ से काफी बड़ी लापरवाही बताई गई है. वही इस विषय में छपरा सदर अस्पताल का कोई भी अधिकारी डॉक्टर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ये भी पढ़ें

छपरा में सड़क पर धू-धूकर जली स्कूली वैन, बड़ा हादसा टला

School Van Fire: समस्तीपुर में चलती स्कूल वैन में लगी आग, जानें कैसे बची 25 बच्चों की जान

VIDEO : देखिए किस तरह स्कूल वैन में लगी आग, बच्चों ने कूदकर बचाई जान

Last Updated : Apr 26, 2024, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.