ETV Bharat / state

सारण पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे - Saran police - SARAN POLICE

chapra three criminal arrested सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. भारी मात्रा में हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. पुलिस को इसकी सूचना मिल गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें, विस्तार से.

सारण पुलिस.
सारण पुलिस. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 10, 2024, 9:45 PM IST

छपरा में तीन अपराधी गिरफ्तार. (ETV Bharat)

छपरा: सारण पुलिस ने 10 अगस्त शनिवार को तीन कुख्यात अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से दो देसी पिस्तौल, दो देसी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और एक खाली मैगजीन बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों को आपराधिक इतिहास है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. पुलिस का मानना है कि अपराध की घटनाओं पर लगाम लगेगी.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिन टोलिया के पास तीन कुख्यात अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं. इसके बाद सारण पुलिस और एसटीएफ की टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गयी. छापेमारी दल में विशाल आनंद, सर्वेंद्र कुमार सिंह, शिव शंकर कुमार, गुलशन कुमार, अंकित कुमार, साकेत कुमार और सुजीत कुमार शामिल थे.

इनकी हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तार अपराधियों में खालिद, साकीन बागोड़ा थाना दरौंदा जिला सिवान का खालिद और सुजीत कुमार मिश्रा पिता नवल मिश्रा, तथा मासूम गंज थाना भगवान बाजार जिला सहारनपुर का बहादुर बहेलिया उर्फ बहेलिया शामिल है. पुलिस के अनुसार सुजीत कुमार मिश्रा का आपराधिक इतिहास रहा है. दरौंदा थाना में कई कांडों में वह शामिल रहा है. वहीं खालिद का भी आपराधिक इतिहास रहा है. वह सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में कई कांड में शामिल रहा है.

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिन टोलिया के पास तीन कुख्यात अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं. इसके बाद सारण पुलिस और एसटीएफ की टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गयी. तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया."- राजकिशोर सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छपरा सदर

इसे भी पढ़ेंः छपरा में अपराधी बेखौफ, मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यवसायी को घेरकर मारी गोली - Firing In Chapra

छपरा में तीन अपराधी गिरफ्तार. (ETV Bharat)

छपरा: सारण पुलिस ने 10 अगस्त शनिवार को तीन कुख्यात अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से दो देसी पिस्तौल, दो देसी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और एक खाली मैगजीन बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों को आपराधिक इतिहास है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. पुलिस का मानना है कि अपराध की घटनाओं पर लगाम लगेगी.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिन टोलिया के पास तीन कुख्यात अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं. इसके बाद सारण पुलिस और एसटीएफ की टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गयी. छापेमारी दल में विशाल आनंद, सर्वेंद्र कुमार सिंह, शिव शंकर कुमार, गुलशन कुमार, अंकित कुमार, साकेत कुमार और सुजीत कुमार शामिल थे.

इनकी हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तार अपराधियों में खालिद, साकीन बागोड़ा थाना दरौंदा जिला सिवान का खालिद और सुजीत कुमार मिश्रा पिता नवल मिश्रा, तथा मासूम गंज थाना भगवान बाजार जिला सहारनपुर का बहादुर बहेलिया उर्फ बहेलिया शामिल है. पुलिस के अनुसार सुजीत कुमार मिश्रा का आपराधिक इतिहास रहा है. दरौंदा थाना में कई कांडों में वह शामिल रहा है. वहीं खालिद का भी आपराधिक इतिहास रहा है. वह सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में कई कांड में शामिल रहा है.

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिन टोलिया के पास तीन कुख्यात अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं. इसके बाद सारण पुलिस और एसटीएफ की टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गयी. तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया."- राजकिशोर सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छपरा सदर

इसे भी पढ़ेंः छपरा में अपराधी बेखौफ, मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यवसायी को घेरकर मारी गोली - Firing In Chapra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.