ETV Bharat / state

शादी के सीजन में लोगों की पहली पसंद बना सपना चौधरी का 'आंख्या म्ह' गाना, क्या आपने भी देखा? - SAPNA CHAUDHARY NEW SONG

Sapna Chaudhary New Song: शादी हो या कोई पार्टी, सपना चौधरी का नया गाना 'आंख्या म्ह' लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Sapna Chaudhary New Song
Sapna Chaudhary New Song (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2024, 1:16 PM IST

चंडीगढ़: बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बाद अब हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री तेजी से अपनी पहचान बना रही है. हरियाणवी कलाकारों की लोकप्रियता इस कदर हो चुकी है कि लोग उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आलम ये है कि उनका गाना आते ही लाखों में व्यूज आ जाते हैं. शादी हो या कोई पार्टी बिना हरियाणवी गानों के मानो अधूरी ही है. हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी का ऐसा ही एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

सपना चौधरी का नया गाना: शादी हो या कोई पार्टी हरियाणा की स्टार डांसर और कलाकार सपना चौधरी का नया गाना आंख्या म्ह लोगों को खूब पसंद आ रहा है. देसी गीत नाम के यूट्यूब चैनल पर ये गाना 27 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया था. इसे अभी तक 175,366 बार देखा जा चुका है. गाने का नाम 'आंख्या म्ह' हैं. इस गाने को शिव चौधरी ने गाया है. उन्होंने हरियाणवी स्टार डांसर सपना चौधरी के साथ गाने में अभिनय किया है.

RK क्रू ने दिया है संगीत: सपना चौधरी के इस गाने के बोल राकेश मजरेया ने लिखे हैं. संगीत आरके क्रू द्वारा दिया गया है. संचालन साहिल संधू ने किया है. इस गाने पर दो हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इसके अलावा 125 से ज्यादा कमेंट लोगों ने किए हैं. इस गाने में सपना चौधरी अपने प्रेमी को याद करते हुए परफॉर्म कर रही हैं. 'आंख्या म्ह पिया मैन्ने बस लेन दे' इस गाने की ओपनिंग लाइन है. 2.35 सेकंड के इस गाने में सपना चौधरी की अदाएं देखते ही बनती है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा रेणुका पंवार का 'कबूतर 2' गाना, 4 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज

ये भी पढ़ें- अनोखी शादी: जर्मनी से हरियाणा पहुंची बारात, हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी, हरियाणवी और पंजाबी गानों पर किया डांस

चंडीगढ़: बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बाद अब हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री तेजी से अपनी पहचान बना रही है. हरियाणवी कलाकारों की लोकप्रियता इस कदर हो चुकी है कि लोग उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आलम ये है कि उनका गाना आते ही लाखों में व्यूज आ जाते हैं. शादी हो या कोई पार्टी बिना हरियाणवी गानों के मानो अधूरी ही है. हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी का ऐसा ही एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

सपना चौधरी का नया गाना: शादी हो या कोई पार्टी हरियाणा की स्टार डांसर और कलाकार सपना चौधरी का नया गाना आंख्या म्ह लोगों को खूब पसंद आ रहा है. देसी गीत नाम के यूट्यूब चैनल पर ये गाना 27 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया था. इसे अभी तक 175,366 बार देखा जा चुका है. गाने का नाम 'आंख्या म्ह' हैं. इस गाने को शिव चौधरी ने गाया है. उन्होंने हरियाणवी स्टार डांसर सपना चौधरी के साथ गाने में अभिनय किया है.

RK क्रू ने दिया है संगीत: सपना चौधरी के इस गाने के बोल राकेश मजरेया ने लिखे हैं. संगीत आरके क्रू द्वारा दिया गया है. संचालन साहिल संधू ने किया है. इस गाने पर दो हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इसके अलावा 125 से ज्यादा कमेंट लोगों ने किए हैं. इस गाने में सपना चौधरी अपने प्रेमी को याद करते हुए परफॉर्म कर रही हैं. 'आंख्या म्ह पिया मैन्ने बस लेन दे' इस गाने की ओपनिंग लाइन है. 2.35 सेकंड के इस गाने में सपना चौधरी की अदाएं देखते ही बनती है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा रेणुका पंवार का 'कबूतर 2' गाना, 4 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज

ये भी पढ़ें- अनोखी शादी: जर्मनी से हरियाणा पहुंची बारात, हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी, हरियाणवी और पंजाबी गानों पर किया डांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.