ETV Bharat / state

'नाराज नहीं हैं नीतीश कुमार', मंत्री संतोष कुमार का दावा- विपक्ष के कहने से कुछ नहीं होगा - SANTOSH KUMAR SUMAN

मंत्री संतोष कुमार ने नीतीश कुमार की नाराजगी की खबर को विपक्ष की साजिश करार दिया है. उन्होंने दावा किया है कि एनडीए इंटेक्ट है.

Santosh Kumar Suman
संतोष सुमन ने नीतीश कुमार की नाराजगी से इंकार किया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2024, 1:48 PM IST

पटना: भले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी को लेकर बिहार की सियासत गरमायी हुई हो लेकिन एनडीए के नेता इससे इनकार कर रहे हैं. अब सरकार की सहयोगी पार्टी हम के अध्यक्ष और मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मुझे तो सीएम की नाराजगी की कोई खबर नहीं है, इस बारे में तो मीडिया वाले ही ज्यादा अच्छे से बता सकते हैं. हालांकि फिर वह मुस्कुराते कहते हैं कि नहीं सब ठीक है. एनडीए एकजुट है.

'नाराज नहीं हैं नीतीश कुमार': संतोष सुमन ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. जो लोग यह कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में नाराज चल रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास लगातार हो रहा है और सीएम इस काम को बखूबी कर रहे हैं. वह अभी प्रगति यात्रा पर हैं. जहां उनको लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है. जहां-जहां जा रहे हैं, नई योजना का शिलान्यास भी कर रहे हैं.

फिर से बनेगी एनडीए की सरकार: हम सुप्रीमो संतोष सुमन ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2025 में भी दो तिहारी बहुमत से एनडीए की ही सरकार बनेगी. हालांकि उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया कि सीएम कौन होगा?

मंत्री संतोष कुमार सुमन (ETV Bharat)

"नीतीश कुमार जी नाराज हैं, ऐसी कोई खबर नहीं है मुझे. विपक्ष के कहने से कुछ नहीं होगा. एनडीए इंटेक्ट है. एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और दो तिहाई से सरकार बनाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. एनडीए अटूट है."- संतोष कुमार सुमन, मंत्री सह हम प्रमुख

तेजस्वी पर भड़के संतोष सुमन: नीतीश कुमार की यात्रा को अलविदा यात्रा बताने पर संतोष सुमन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी बातें कहना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आरजेडी को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए, क्योंकि बिहार की जनता पूरी तरह से एकजुट होकर एनडीए के साथ है.

आंबेडकर विवाद पर कांग्रेस को घेरा: वहीं, आंबेडकर विवाद को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने बाबा साहब आंबेडकर को कभी भी अपना आदर्श नहीं माना. जिन्होंने कभी भी उनके बताए गए रास्ते का अनुसरण नहीं किया, वे लोग आज बाबा साहब की हिमायती बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता जानती है कि कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ क्या-क्या किया था.

ये भी पढ़ें:

नीतीश कुमार नाराज हैं? सवाल सुनकर जवाब दिए बगैर आगे बढ़ गए ललन सिंह

'जब बात बिहार की हो.. नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो', BJP या RJD किसके लिए संदेश?

'नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे 2025 का चुनाव', JDU का दावा- BJP भी CM के नाम पर राजी

2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा या नहीं? सम्राट चौधरी ने कर दिया क्लियर

2025 का CM फेस? बोले दिलीप जायसवाल- 'हम छोटे कद वाले हैं, ये तो केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा'

पटना: भले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी को लेकर बिहार की सियासत गरमायी हुई हो लेकिन एनडीए के नेता इससे इनकार कर रहे हैं. अब सरकार की सहयोगी पार्टी हम के अध्यक्ष और मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मुझे तो सीएम की नाराजगी की कोई खबर नहीं है, इस बारे में तो मीडिया वाले ही ज्यादा अच्छे से बता सकते हैं. हालांकि फिर वह मुस्कुराते कहते हैं कि नहीं सब ठीक है. एनडीए एकजुट है.

'नाराज नहीं हैं नीतीश कुमार': संतोष सुमन ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. जो लोग यह कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में नाराज चल रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास लगातार हो रहा है और सीएम इस काम को बखूबी कर रहे हैं. वह अभी प्रगति यात्रा पर हैं. जहां उनको लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है. जहां-जहां जा रहे हैं, नई योजना का शिलान्यास भी कर रहे हैं.

फिर से बनेगी एनडीए की सरकार: हम सुप्रीमो संतोष सुमन ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2025 में भी दो तिहारी बहुमत से एनडीए की ही सरकार बनेगी. हालांकि उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया कि सीएम कौन होगा?

मंत्री संतोष कुमार सुमन (ETV Bharat)

"नीतीश कुमार जी नाराज हैं, ऐसी कोई खबर नहीं है मुझे. विपक्ष के कहने से कुछ नहीं होगा. एनडीए इंटेक्ट है. एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और दो तिहाई से सरकार बनाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. एनडीए अटूट है."- संतोष कुमार सुमन, मंत्री सह हम प्रमुख

तेजस्वी पर भड़के संतोष सुमन: नीतीश कुमार की यात्रा को अलविदा यात्रा बताने पर संतोष सुमन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी बातें कहना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आरजेडी को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए, क्योंकि बिहार की जनता पूरी तरह से एकजुट होकर एनडीए के साथ है.

आंबेडकर विवाद पर कांग्रेस को घेरा: वहीं, आंबेडकर विवाद को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने बाबा साहब आंबेडकर को कभी भी अपना आदर्श नहीं माना. जिन्होंने कभी भी उनके बताए गए रास्ते का अनुसरण नहीं किया, वे लोग आज बाबा साहब की हिमायती बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता जानती है कि कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ क्या-क्या किया था.

ये भी पढ़ें:

नीतीश कुमार नाराज हैं? सवाल सुनकर जवाब दिए बगैर आगे बढ़ गए ललन सिंह

'जब बात बिहार की हो.. नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो', BJP या RJD किसके लिए संदेश?

'नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे 2025 का चुनाव', JDU का दावा- BJP भी CM के नाम पर राजी

2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा या नहीं? सम्राट चौधरी ने कर दिया क्लियर

2025 का CM फेस? बोले दिलीप जायसवाल- 'हम छोटे कद वाले हैं, ये तो केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.