ETV Bharat / state

तीन साल में झारखंड को मिले तीन राज्यपाल, जानिए कौन हैं झारखंड के नए गवर्नर संतोष कुमार गंगवार - Santosh Kumar Gangwar - SANTOSH KUMAR GANGWAR

Governor of Jharkhand. झारखंड के नए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे. जबकि वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल होंगे. संतोष कुमार गंगवार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. वो यूपी के बरेली के सांसद रहे हैं.

SANTOSH KUMAR GANGWAR
झारखंड के नए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 28, 2024, 8:10 AM IST

रांचीः संतोष कुमार गंगवार झारखंड के नए राज्यपाल होंगे. वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति ने देश के कई राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति की है. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है.

बता दें कि झारखंड के नए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे. सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. संतोष कुमार गंगवार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. वो बरेली लोकसभा सीट से सांसद भी रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें टिकट नहीं मिला था. संतोष कुमार गंगवार बरेली से आठ बार सांसद रहे हैं. 1989 से 2009 तक वो लगातार 6 बार जीते थे. 2009 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

2014 में वो फिर से जीते. 2019 में भी उन्होंने शानदार जीत हासिल की. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें मंत्री बनाया गया था. उन्हें पहली बार राज्यमंत्री बनाया गया था. उन्हे कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली थी. वो इस पर जुलाई 2016 तक रहे. उसके बाद उन्हें वित्त राज्य मंत्री बनाया गया. 2017 तक वो वित्त राज्य मंत्री बने रहे. इसके बाद उन्हें श्रम और रोजगार मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली. जिस पर वो 2021 तक बने रहे. इसके अलावा संतोष गंगवार ने बीजेपी में संगठन स्तर पर भी कई जिम्मेदारी निभाई.

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, झारखंड समेत कई राज्यों के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल की नई नियुक्ति की है. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उनकी जगह गुलाब चंद कटारिया को नियुक्त किया गया है जो फिलहाल असम के राज्यपाल हैं.

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य अब असम के नये राज्यपाल होंगे. उन्हें मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. सी.पी. राधाकृष्णन महाराष्ट्र के नये राज्यपाल होंगे. वह फिलहाल झारखंड के राज्यपाल हैं. उनके पास तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार भी है. संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का और जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

हरिभाऊ किशनराव बाग्डे को राजस्थान, रमन डेका को छत्तीसगढ़ और सी.एच. विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसके अलावा के. कैलाशनाथ को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि सभी नियुक्तियां उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी.

ये भी पढ़ेंः

सीपी राधाकृष्णन ने तेलंगाना के राज्यपाल पद की शपथ ली, पुडुचेरी के उपराज्यपाल के कार्यों का भी करेंगे निर्वहन

Jharkhand Governor CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने झारखंड के नए गवर्नर, रमेश बैस को मिली महाराष्ट्र की जिम्मेदारी

रांचीः संतोष कुमार गंगवार झारखंड के नए राज्यपाल होंगे. वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति ने देश के कई राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति की है. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है.

बता दें कि झारखंड के नए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे. सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. संतोष कुमार गंगवार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. वो बरेली लोकसभा सीट से सांसद भी रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें टिकट नहीं मिला था. संतोष कुमार गंगवार बरेली से आठ बार सांसद रहे हैं. 1989 से 2009 तक वो लगातार 6 बार जीते थे. 2009 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

2014 में वो फिर से जीते. 2019 में भी उन्होंने शानदार जीत हासिल की. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें मंत्री बनाया गया था. उन्हें पहली बार राज्यमंत्री बनाया गया था. उन्हे कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली थी. वो इस पर जुलाई 2016 तक रहे. उसके बाद उन्हें वित्त राज्य मंत्री बनाया गया. 2017 तक वो वित्त राज्य मंत्री बने रहे. इसके बाद उन्हें श्रम और रोजगार मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली. जिस पर वो 2021 तक बने रहे. इसके अलावा संतोष गंगवार ने बीजेपी में संगठन स्तर पर भी कई जिम्मेदारी निभाई.

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, झारखंड समेत कई राज्यों के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल की नई नियुक्ति की है. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उनकी जगह गुलाब चंद कटारिया को नियुक्त किया गया है जो फिलहाल असम के राज्यपाल हैं.

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य अब असम के नये राज्यपाल होंगे. उन्हें मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. सी.पी. राधाकृष्णन महाराष्ट्र के नये राज्यपाल होंगे. वह फिलहाल झारखंड के राज्यपाल हैं. उनके पास तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार भी है. संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का और जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

हरिभाऊ किशनराव बाग्डे को राजस्थान, रमन डेका को छत्तीसगढ़ और सी.एच. विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसके अलावा के. कैलाशनाथ को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि सभी नियुक्तियां उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी.

ये भी पढ़ेंः

सीपी राधाकृष्णन ने तेलंगाना के राज्यपाल पद की शपथ ली, पुडुचेरी के उपराज्यपाल के कार्यों का भी करेंगे निर्वहन

Jharkhand Governor CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने झारखंड के नए गवर्नर, रमेश बैस को मिली महाराष्ट्र की जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.