ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में युवक को गोली मारी, दो बाइक में लगा दी आग - land dispute in Sant Kabir Nagar

संतकबीरनगर में जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने गोलियां चलाईं और दो बाइक में आग लगा दी. इस दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 5:17 PM IST


संतकबीरनगर: जिले के कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत चुरेब गांव में जमीनी विवाद में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. वहीं, घटना के बाद दबंगों ने दो बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान मारपीट भी हुई. मारपीट में एक महिला घायल हो गई.

मामला कांटे चौकी क्षेत्र अंतर्गत चुरेब गांव का है. सोमवार की दोपहर जमीन विवाद में गोलियां चलीं. गोली लगने से भाटपार निवासी इरशाद (33) पुत्र कमालुद्दीन घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल खलीलाबाद भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार चुरेब निवासी मनोज सिंह उर्फ मुन्नू पुत्र राजबली ने गोरखपुर जनपद के कसरवल निवासी अमजद हुसैन को जमीन बेची थी. इसके बाद अमजद हुसैन ने मीरगंज निवासी सोनी देवी पत्नी राम फेर और भाटपार निवासी इरशाद अहमद पुत्र कमालुद्दीन को जमीन बेच दी थी. बहुत दिनों से जमीन खरीदने वालों का जमीन बेचने वाले के भाई से कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर कई बार मामला कांटे पुलिस चौकी पर भी गया था.

इसे भी पढ़े-फोन पर बात करने से रोका तो पत्नी ने आग लगा कर दी जान, 18 साल पहले हुई थी शादी - Woman Commits Suicide In Sambhal

कुछ दिन पूर्व इस मामले में एक सुलहनामा भी हुआ था. लोगों ने बताया, कि रविवार की शाम को प्रशासन की मौजूदगी में लेखपाल ने जमीन की पैमाईश कर दी थी. सोमवार की सुबह सोनी देवी और इरशाद अहमद उक्त जमीन पर पहुंचे थे. इसी बीच यह घटना हो गई. बाइक में लगी आग की लपटें जब उठने लगीं, तो लोगों ने पहले समझा कि खेत में आग लगी है. लेकिन, जब लोग करीब पहुंचे तो बाइक में लगी आग देखकर वह दौड़ पड़े.

पास जाने पर उन्होंने देखा, कि खेत में एक युवक मुंह के बल गिरा हुआ है. लोगों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया, कि उसे गोली मारी गई है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस, पुलिस और फायर ब्रिगेड को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी. एंबुलेंस आने में देरी के चलते मददगारों ने घायल को इलाज के लिए एक बोलेरो गाड़ी से जिला अस्पताल भेज दिया. घायल का इलाज चल रहा है.

इस मामले में ब्रजेश सिंह ने बताया, कि मामले में तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल पर शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़े-फतेहपुर में जमीनी विवाद में युवक की हत्या, वीडियो में भागते दिखे हत्यारे - Fatehpur Crime


संतकबीरनगर: जिले के कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत चुरेब गांव में जमीनी विवाद में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. वहीं, घटना के बाद दबंगों ने दो बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान मारपीट भी हुई. मारपीट में एक महिला घायल हो गई.

मामला कांटे चौकी क्षेत्र अंतर्गत चुरेब गांव का है. सोमवार की दोपहर जमीन विवाद में गोलियां चलीं. गोली लगने से भाटपार निवासी इरशाद (33) पुत्र कमालुद्दीन घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल खलीलाबाद भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार चुरेब निवासी मनोज सिंह उर्फ मुन्नू पुत्र राजबली ने गोरखपुर जनपद के कसरवल निवासी अमजद हुसैन को जमीन बेची थी. इसके बाद अमजद हुसैन ने मीरगंज निवासी सोनी देवी पत्नी राम फेर और भाटपार निवासी इरशाद अहमद पुत्र कमालुद्दीन को जमीन बेच दी थी. बहुत दिनों से जमीन खरीदने वालों का जमीन बेचने वाले के भाई से कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर कई बार मामला कांटे पुलिस चौकी पर भी गया था.

इसे भी पढ़े-फोन पर बात करने से रोका तो पत्नी ने आग लगा कर दी जान, 18 साल पहले हुई थी शादी - Woman Commits Suicide In Sambhal

कुछ दिन पूर्व इस मामले में एक सुलहनामा भी हुआ था. लोगों ने बताया, कि रविवार की शाम को प्रशासन की मौजूदगी में लेखपाल ने जमीन की पैमाईश कर दी थी. सोमवार की सुबह सोनी देवी और इरशाद अहमद उक्त जमीन पर पहुंचे थे. इसी बीच यह घटना हो गई. बाइक में लगी आग की लपटें जब उठने लगीं, तो लोगों ने पहले समझा कि खेत में आग लगी है. लेकिन, जब लोग करीब पहुंचे तो बाइक में लगी आग देखकर वह दौड़ पड़े.

पास जाने पर उन्होंने देखा, कि खेत में एक युवक मुंह के बल गिरा हुआ है. लोगों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया, कि उसे गोली मारी गई है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस, पुलिस और फायर ब्रिगेड को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी. एंबुलेंस आने में देरी के चलते मददगारों ने घायल को इलाज के लिए एक बोलेरो गाड़ी से जिला अस्पताल भेज दिया. घायल का इलाज चल रहा है.

इस मामले में ब्रजेश सिंह ने बताया, कि मामले में तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल पर शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़े-फतेहपुर में जमीनी विवाद में युवक की हत्या, वीडियो में भागते दिखे हत्यारे - Fatehpur Crime

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.