संतकबीरनगर : सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने और गांव में विकास कार्य कराने के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार सम्मान योजना के तहत महिला ग्राम प्रधान रीना पांडेय को सम्मानित किया गया है. रीना पांडेय उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत परसा पांडेय गांव की रहने वाली हैं.
बता दें, बेहतर कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को सरकार द्वारा अलग अलग श्रेणियों में शामिल कर उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा रहा है. इसी कड़ी में परसा पांडेय ग्राम पंचायत को 15 लाख रुपये के प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया है. ग्राम पंचायत में रहने वाले पात्र व्यक्तियों तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए महिला प्रधान, सचिव और प्रधान प्रतिनिधि सर्वेंद्र पांडे की संयुक्त प्रयास किया था. ग्रामीणों के मुताबिक पांच साल पहले यह गांव एक पिछड़ा हुआ करता था, लेकिन रीना पांडे के मुखिया बनने के बाद इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, पक्के नाले नालियां, राजकीय इंटर कॉलेज, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, चबूतरे, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक शौचालय और कई तरह के विकास कार्य हुए.
प्रधान पति तथा प्रतिनिधि सर्वेंद्र पांडे ने बताया कि पांच साल पहले गांव की हालत ठीक नहीं थी. परास्नातक की शिक्षा के बाद मैं खुद व्यवसाय कर रहा था, लेकिन गांव की सूरत बदलने के लिए मैंने पत्नी रीना पांडेय को चुनाव मैदान में उतारा और जनता के आशीर्वाद से जीत हासिल की. इसके बाद कई योजनाओं को धरातल पर उतार कर गांव को मॉडल गांव बनाने की कोशिश शुरू की गई. नतीजतन अब मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार का गौरव मिला.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने मातृभूमि योजना का किया शुभारम्भ, शहरी क्षेत्र में भी होगी लागू