रांची: टेंडर कमीशन घोटाला मामले में मंत्री आलमगीर आलम के पूर्व ओएसडी संजीव लाल और उनके निजी सहायक जहांगीर को मंगलवार देर शाम पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश के ज्यूडिशियल आवास में पेश किया गया. इन दोनों की पेशी होने के बाद कोर्ट के निर्देश पर दोनों को न्यायिक में देर शाम जेल भेज दिया गया.
मंगलवार को दिन में रांची सिविल कोर्ट में संजीव लाल और जहांगीर को पेश नहीं किया जा सका. जिस वजह से देर शाम दोनों को ज्यूडिशल कॉलोनी में पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा के आवास पर पेश किया गया. संजीव लाल की तरफ से उनका पक्ष रख रहे वकील दिव्यांशु कुमार ने सुनवाई के दौरान दलील दी कि उनके घर से पैसे नहीं मिले हैं. इसीलिए उन्हें राहत दी जाए.
वहीं ईडी की तरफ से कोर्ट को यह बताया गया कि लंबी पूछताछ के बाद यह स्पष्ट है कि मंत्री आलमगीर आलम के साथ उनके पूर्व ओएसडी संजीव लाल भी टेंडर कमीशन घोटाले मामले में शामिल हैं. दोनों पक्षों की दलील को सुनते हुए कोर्ट ने फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
बता दें कि संजीव लाल और उनके निजी सहायक जहांगीर को ईडी की टीम ने करीब 14 दिनों तक रिमांड पर रखा. इस दौरान उन दोनों से लंबी पूछताछ की गयी. जिसके बाद दोनों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद मंगलवार को उन दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद अदालत के निर्देश पर दोबारा जेल भेज दिया गया है. बता दें कि संजीव लाल के नौकर जहांगीर के घर से करीब 35 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए थे, जिसको लेकर उन दोनों को 7 मई को जेल भेजा गया था.
इसे भी पढ़ें- पीए और पैसों का 'आलम'! संजीव लाल के बयान ने मंत्री को पहुंचाया सलाखों के पीछे - Cash Recovery Case