ETV Bharat / state

बीजेपी ने शरद रेड्डी से 60 करोड़ रिश्वत ली और उसे बचा लिया, संजय सिंह का अमित शाह पर बड़ा आरोप - Sanjay singh on Amit Shah - SANJAY SINGH ON AMIT SHAH

Sanjay Singh on Amit Shah: राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने देश के गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने शराब घोटाले के मुख्य आरोपी को बचा लिया.

संजय सिंह
संजय सिंह
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 20, 2024, 3:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आलू और मिठाई वाली सियासत के बीच राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को एक बार फिर घेरने की कोशिश की है. राजसभा सांसद और AAP के सीनियर लीडर संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने खुलेआम झूठ बोला. बीजेपी पर आरोपों को छिपाने का प्रयास किया है, अमित शाह ने चुनावी चंदे पर झूठ बोला है.

उन्होंने कहा '' भारत के गृह मंत्री ने कल एक राष्ट्रीय टीवी चैनल पर झूठ बोला. ईडी द्वारा जिस शरद रेड्डी को मुख्य घोटालेबाज बताया गया है. उस शरद रेड्डी के द्वारा 60 करोड़ रुपये भारतीय जनता पार्टी को रिश्वत के तौर पर दिये गए हैं. उससे रिश्वत ली गई और उसे बचाया गया. संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए, उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. गिरफ्तारी AAP के नेताओं की हो रही है. 500 रेड ईडी की ओर से की गई, लेकिन एक भी रुपये की बरामदगी ना अरविंद केजरीवाल के घर, ना मनीष सिसोदिया के घर से हुई. ना कोई संपत्ति मिली, ना कोई पैसा. मैं पूछना चाहता हूं क्या इस देश में दोहरा कानून चलेगा. ये तो अन्यायपूर्ण कार्रवाई है.''

संजह सिंह ने कहा कि हम दावे के साथ कहते हैं कि शरद रेड्डी ने घोटाला किया है, लेकिन इस पर ना तो ईडी बोलती है, ना सीबीआई बोलती है. ना गृह मंत्री, पीएम मोदी, जेपी नड्डा कोई नहीं बोलता है. सिर्फ हमारे पीछे ईडी सीबीआई को लगाया जा रहा है. मैं हम सुप्रीम कोर्ट का धनयावाद करता हूं. इलेक्ट्रॉल बॉन्ड पर केंद्र सरकार का सच सामने लेकर आए हैं.''

ये भी पढ़ें- 'डोन्ट डिसकस पॉल‍िट‍िक्‍स, आई हेट पॉल‍िट‍िक्‍स', मनोज त‍िवारी ने क्‍यों कही ये बात - Lok Sabha Election 2024

संजय सिंह ने कहा, ''कोर्ट के ऑर्डर में है कि इसबगोल, ग्लोकोज, टॉफी, केला उपलब्ध कराई जाएगी. ईडी कस्टडी में केजरीवाल की शुगर 45 तक चली गई थी. केजरीवाल 20 साल से इन्सुलिन ले रहे हैं. ये सच क्यों छिपाया जा रहा है? मुख्यमंत्री के खिलाफ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की गहरी साजिश है. केजरीवाल को जान से मारने की साजिश है. शुगर पेशेंट को इन्सुलिन नहीं मिले, तो कोई भी घटना हो सकती है. 48 मील में से प्रसाद के तौर पर 1 में आलू-पूड़ी चला गया, तो वही मीडिया में चल रहा है. बताइए, एम्स का डाइट चार्ट ले जाए. केजरीवाल की मेडिकल स्टडी भी नहीं देखी गई, न वजन नापा. ये भी नहीं पता कि किस चीज से अलर्जी है. दुनिया का कोई डॉक्टर बगैर मरीज को देखे, डाइट चार्ट नहीं लिखता''.

ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय के आदेश पर द‍िल्‍ली व‍िधानसभा के सेक्रेटरी सस्‍पेंड, जानें क्‍या है पूरा मामला

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आलू और मिठाई वाली सियासत के बीच राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को एक बार फिर घेरने की कोशिश की है. राजसभा सांसद और AAP के सीनियर लीडर संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने खुलेआम झूठ बोला. बीजेपी पर आरोपों को छिपाने का प्रयास किया है, अमित शाह ने चुनावी चंदे पर झूठ बोला है.

उन्होंने कहा '' भारत के गृह मंत्री ने कल एक राष्ट्रीय टीवी चैनल पर झूठ बोला. ईडी द्वारा जिस शरद रेड्डी को मुख्य घोटालेबाज बताया गया है. उस शरद रेड्डी के द्वारा 60 करोड़ रुपये भारतीय जनता पार्टी को रिश्वत के तौर पर दिये गए हैं. उससे रिश्वत ली गई और उसे बचाया गया. संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए, उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. गिरफ्तारी AAP के नेताओं की हो रही है. 500 रेड ईडी की ओर से की गई, लेकिन एक भी रुपये की बरामदगी ना अरविंद केजरीवाल के घर, ना मनीष सिसोदिया के घर से हुई. ना कोई संपत्ति मिली, ना कोई पैसा. मैं पूछना चाहता हूं क्या इस देश में दोहरा कानून चलेगा. ये तो अन्यायपूर्ण कार्रवाई है.''

संजह सिंह ने कहा कि हम दावे के साथ कहते हैं कि शरद रेड्डी ने घोटाला किया है, लेकिन इस पर ना तो ईडी बोलती है, ना सीबीआई बोलती है. ना गृह मंत्री, पीएम मोदी, जेपी नड्डा कोई नहीं बोलता है. सिर्फ हमारे पीछे ईडी सीबीआई को लगाया जा रहा है. मैं हम सुप्रीम कोर्ट का धनयावाद करता हूं. इलेक्ट्रॉल बॉन्ड पर केंद्र सरकार का सच सामने लेकर आए हैं.''

ये भी पढ़ें- 'डोन्ट डिसकस पॉल‍िट‍िक्‍स, आई हेट पॉल‍िट‍िक्‍स', मनोज त‍िवारी ने क्‍यों कही ये बात - Lok Sabha Election 2024

संजय सिंह ने कहा, ''कोर्ट के ऑर्डर में है कि इसबगोल, ग्लोकोज, टॉफी, केला उपलब्ध कराई जाएगी. ईडी कस्टडी में केजरीवाल की शुगर 45 तक चली गई थी. केजरीवाल 20 साल से इन्सुलिन ले रहे हैं. ये सच क्यों छिपाया जा रहा है? मुख्यमंत्री के खिलाफ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की गहरी साजिश है. केजरीवाल को जान से मारने की साजिश है. शुगर पेशेंट को इन्सुलिन नहीं मिले, तो कोई भी घटना हो सकती है. 48 मील में से प्रसाद के तौर पर 1 में आलू-पूड़ी चला गया, तो वही मीडिया में चल रहा है. बताइए, एम्स का डाइट चार्ट ले जाए. केजरीवाल की मेडिकल स्टडी भी नहीं देखी गई, न वजन नापा. ये भी नहीं पता कि किस चीज से अलर्जी है. दुनिया का कोई डॉक्टर बगैर मरीज को देखे, डाइट चार्ट नहीं लिखता''.

ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय के आदेश पर द‍िल्‍ली व‍िधानसभा के सेक्रेटरी सस्‍पेंड, जानें क्‍या है पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.