रामगढ़: विजयादशमी के मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ झारखंड के रामगढ़ स्थित पंजाब रेजिमेंट सेंटर पहुंचे. वहां उन्होंने मां दुर्गा व शस्त्र पूजन कर सेना के जवानों की हौसला अफजाई की. इसके साथ ही अपने हाथों से जवानों को मिठाई खिलाई. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री का पंजाब रेजिमेंट सेंटर में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की और उसके बाद एक-एक कर शस्त्र पूजन भी किया, साथ ही साथ जमकर जयकारा भी जवानों के साथ लगाया.
उन्होंने कहा कि दशहरे का पूजन असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत और आज शक्ति की पूजा के साथ शस्त्र पूजन हमारी संस्कृति है. देश के जवान जो अपने परिवार से दूर रहकर मां भारती की सेवा करते हैं. नवरात्र का पावन त्योहार है, हमारी भारतीय सेना पूरी तरह से सक्षम है दुनिया के किसी सेना से कम नहीं है. हम पूरी तरह से आत्मनिर्भर हैं. पंजाब रेजिमेंट सेंटर काफी पुरानी रेजिमेंट है. 1941 से इसका पुराना साहसिक इतिहास है.
पंजाब और सिख रेजिमेंट सेंटर मस्तक है हम सभी का और इसका लोहा पूरी दुनिया मानती है. वीर जवान अपने परिवार से दूर हैं और आपको ऐसा नहीं लगे कि आप परिवार से दूर हैं, इसीलिए मैं यहां आया हूं. आपको यह महसूस नहीं हो कि आप परिवार से दूर हैं. मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं वीर जवानों के साथ दशहरा मना रहा हूं. मंत्री ने जवानों के साथ मिठाई खाई और शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. जवानों के साथ विजयादशमी पर्व मनाने का अवसर मिला, जिसे वे ताउम्र भूल नहीं सकते हैं.
रामगढ़ में CATC-2 का समापन, 500 से अधिक एनसीसी कैडेट ने ट्रेनिंग में लिया हिस्सा