सहारनपुर: निषाद पार्टी द्वारा प्रदेशभर में निकाली जाने वाली संवैधानिक अधिकार यात्रा का शुभारंभ हो गया. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यात्रा का शुभारंभ किया.
दरअसल, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल यानि “निषाद पार्टी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद द्वारा मछुआ समाज समेत अन्य वंचित और शोषित जातियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की लिए संवैधानिक अधिकार रथयात्रा निकालने का आह्वान किया गया था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद शनिवार की सुबह 11 बजे सिद्धपीठ शाकंभरी देवी पहुंचे और मां भवानी के समक्ष शीश नवाया और प्रसाद चढ़ाया. इसके बाद उन्होंने शंकराचार्य आश्रम पहुंच सहजानंद ही महाराज से मुलाकात की. यही आश्रम के पास से उन्होंने संवैधानिक अधिकार यात्रा का शुभारंभ किया.
दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खत्म होगी यात्रा: मंत्री संजय निषाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह यात्रा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से होते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खत्म की जाएगी. साथ ही यात्रा प्रदेश के 18 मंडल और 3 चरणों में पूर्ण की जाएगी. प्रदेश 200 मछुआ समाज बाहुल्य सीट जहां पर 25 हजार से 01 लाख तक की आबादी है, उन विधानसभा में प्रमुखता से यात्रा को निकाला जायेगा. उन्होंने यात्रा के संकल्प को लेकर कहा, कि दिल्ली और लखनऊ से बैठकर कभी भी विकास की मुख्यधारा से पिछड़ी जातियो का उत्थान नहीं किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- मंत्री संजय निषाद बोले- अखिलेश यादव के पास आरोप-प्रत्यारोप के अलावा कुछ नहीं बचा, हम जीतेंगे चुनाव
उन्होंने यात्रा निकालने की संकल्पना को लेकर बताया, कि प्रदेश के निषाद, कश्यप समेत अन्य 17 पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिया बनाई थी. क्योंकि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा प्रदेश की निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद, कश्यप समेत अन्य जातियों के साथ भेदभाव किया गया था. प्रदेश में निषाद समाज की दिशा-दशा अनुसूचित जातियों से भी बदतर थी. पूर्ववर्ती सरकारों ने अपने समाज की जातियों को खुश करने के लिए निषाद समाज को फुटबॉल समझकर मछुआ समाज को अनुसूचितजाति में होने के बाद भी मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखा है.
ऐसे में निषाद पार्टी के गठन के बाद से उत्तर प्रदेश की बहुसंख्यक आबादी को निषाद पार्टी के बैनर तले लामबंद करके, केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ मछुआ समाज को दिलवाने के लिए किया रहा है. इस रथ यात्रा के माध्यम से कश्यप-निषाद-मछुआ बाहुल्य ग्राम समाज को जोड़ने का काम किया जायेगा. साथ ही मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ भी दिया जाएगा.
संभल की घटना को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ये सुनियोजित घटना थी. सूबे के सीएम का कहना है कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएम योगी के बंटोगे तो कटेंगे के बयान पर उन्होंने कहा कि यह तो निश्चित है कि अगर बटेंगे तो कटेंगे. उन्होंने कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.
यह भी पढ़ें-महिला मोर्चा सम्मेलन; संजय निषाद बोले- मछुआ समाज के आरक्षण का मुद्दा आज भी लंबित