पटना : जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने नीतीश कुमार को नोबेल प्राइज देने की मांग की है. समस्तीपुर में आयोजित जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने यह मांग रखी.
''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महिला सशक्तिकरण के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए, बल्कि उससे भी बड़ा पुरस्कार. पिछले 20 सालों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है.''- संजय झा, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद
'नीतीश विजन वाले नेता' : संजय झा ने कहा कि अगर किसी नेता में विजन हो तो कितना बड़ा परिवर्तन ला सकता है. 20 साल पहले हमको नहीं लगता है कि समस्तीपुर में किसी लड़की को साइकिल चलाते हुए देखते होंगे. गांव की बात तो छोड़ ही दीजिए. संजय झा ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्यों की सराहना की.
''नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है. नीतीश कुमार ने महिलाओं को पंचायतों और नगर निकायों में 50% आरक्षण देने का ऐतिहासिक फैसला लिया.''- संजय झा, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद
पहले भी कई नेता कर चुके हैं मांग : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नोबेल प्राइज मिले, इसको लेकर जेडीयू के कई नेता पहले भी यह मांग करते रहे हैं. जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने भी नीतीश कुमार के जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग की थी. मंत्री मदन सहनी, मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री शीला मंडल की तरफ से भी इस तरह की मांग की जा चुकी है.
'नीतीश को खुश करने के लिए बोल रहे': संजय झा की मांग पर विपक्ष की ओर से निशाना भी साधा जा रहा है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को खुश करने के लिए उनके अगल-बगल के लोग अब नोबेल प्राइज की भी मांग करने लगे हैं.
JDU का महाअभियान : बता दें कि, जेडीयू का इन दिनों 2025 को लेकर महाअभियान चल रहा है. जिसमें जेडीयू के सभी टॉप लीडर 7 टीमों में बंटकर पूरे बिहार में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं. जिसमें पार्टी के बूथ स्तर तक के नेता शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
आखिर लालू यादव ने ऐसा क्यों कहा, 'नीतीश कुमार को मिले नोबेल पुरस्कार'