ETV Bharat / state

'घोटालेबाज किस मुंह से..', नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर बोले संजय जायसवाल - NITI Aayog meeting

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 27, 2024, 3:21 PM IST

NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में ममता बनर्जी को छोड़कर कोई भी विपक्षी नेता नहीं पहुंचा. हालांकि उन्होंने भी बैठक से वॉकआउट कर लिया. इस पर संजय जायसवाल ने कहा कि जो घोटालेबाज हैं, वह किस मुंह से नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे.

संजय जायसवाल
संजय जायसवाल (Photo Credit: ETV Bharat)
भाजपा सांसद संजय जायसवाल (Video Credit: ETV Bharat)

मोतिहारी: पश्चिमी चंपारण के भाजपा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनयन को लेकर खुशी जाहिर की है. वहीं नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने वाले मुख्यमंत्रियों पर जमकर निशाना साधा है. हालांकि इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नहीं पहुंचे थे, लेकिन उनके बैठक में ना जाने का कारण अबतक सामने नहीं आया है.

नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर क्या बोले संजय: सांसद व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीति आयोग के बैठक का बहिष्कार करने वाले कांग्रेसी मुख्यमंत्री के अलावा अन्य मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि नीति आयोग बहुत सी योजनाओं को बनाता है और यह बहुत अच्छी परिपाटी है.अब रेलवे को देख लें. पहले जब रेल बजट आता था तो रेलवे के विकास के लिए केवल दस से पंद्रह हजार रुपया पूरे देश को मिलता था. संजय जायसवाल ने कहा कि जो घोटालेबाज हैं, वह किस मुंह से नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे.

"आज बीस हजार करोड़ केवल बिहार में रेलवे के विकास को मिला है और यह साठ हजार करोड़ में शामिल नहीं है. नीति आयोग यह तय करता है कि हर स्थान पर क्या विकास होना चाहिए. कांग्रेस की बात करें तो जिस तरीके से अनुसूचित जनजाति के पैसे को अपने नेताओं के लग्जरी गाड़ी खरीदने के लिए खर्च किया है और जो घोटालेबाज हैं,वह किस मुंह से नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर गरीबों के हित की बात करेंगे."- संजय जायसवाल, सांसद, पश्चिम चंपारण

पीएम मोदी की जताया आभार: दरअसल,पश्चिमी चंपारण के सांसद व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मोतिहारी में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. यहां उन्होंने एक मॉल का उद्घाटन किया. उसके बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोकसभा में पेश हुए बजट को विकसित भारत का बजट बताया. साथ ही बिहार को साठ हजार करोड़ रुपया अतिरिक्त दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें

बिहार में बाढ़, शिक्षा.. स्वास्थ्य से कृषि तक नीति आयोग की बैठक में किन मुद्दों पर होगी बात? - Niti Aayog meeting

नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, आखिरी वक्त पर रद्द किया दौरा - CM Mamata Banerjee

नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी बोले- राज्यों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी - NITI Aayog meeting

भाजपा सांसद संजय जायसवाल (Video Credit: ETV Bharat)

मोतिहारी: पश्चिमी चंपारण के भाजपा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनयन को लेकर खुशी जाहिर की है. वहीं नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने वाले मुख्यमंत्रियों पर जमकर निशाना साधा है. हालांकि इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नहीं पहुंचे थे, लेकिन उनके बैठक में ना जाने का कारण अबतक सामने नहीं आया है.

नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर क्या बोले संजय: सांसद व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीति आयोग के बैठक का बहिष्कार करने वाले कांग्रेसी मुख्यमंत्री के अलावा अन्य मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि नीति आयोग बहुत सी योजनाओं को बनाता है और यह बहुत अच्छी परिपाटी है.अब रेलवे को देख लें. पहले जब रेल बजट आता था तो रेलवे के विकास के लिए केवल दस से पंद्रह हजार रुपया पूरे देश को मिलता था. संजय जायसवाल ने कहा कि जो घोटालेबाज हैं, वह किस मुंह से नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे.

"आज बीस हजार करोड़ केवल बिहार में रेलवे के विकास को मिला है और यह साठ हजार करोड़ में शामिल नहीं है. नीति आयोग यह तय करता है कि हर स्थान पर क्या विकास होना चाहिए. कांग्रेस की बात करें तो जिस तरीके से अनुसूचित जनजाति के पैसे को अपने नेताओं के लग्जरी गाड़ी खरीदने के लिए खर्च किया है और जो घोटालेबाज हैं,वह किस मुंह से नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर गरीबों के हित की बात करेंगे."- संजय जायसवाल, सांसद, पश्चिम चंपारण

पीएम मोदी की जताया आभार: दरअसल,पश्चिमी चंपारण के सांसद व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मोतिहारी में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. यहां उन्होंने एक मॉल का उद्घाटन किया. उसके बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोकसभा में पेश हुए बजट को विकसित भारत का बजट बताया. साथ ही बिहार को साठ हजार करोड़ रुपया अतिरिक्त दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें

बिहार में बाढ़, शिक्षा.. स्वास्थ्य से कृषि तक नीति आयोग की बैठक में किन मुद्दों पर होगी बात? - Niti Aayog meeting

नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, आखिरी वक्त पर रद्द किया दौरा - CM Mamata Banerjee

नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी बोले- राज्यों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी - NITI Aayog meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.