सीधी। सीधी जिले में स्थित संजय टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को टाइगर के दीदार आसानी से हो जाते हैं. इसके अलावा इस रिजर्व की खास बात ये है कि यहां भालू, तेंदुआ और अन्य जानवर भी हैं. अक्सर ये देखने को मिलता है कि बाघ अपनी टेरिटरी में दूसरे बाघ को देखना पसंद नहीं करते. हर बाघ का अपना एक इलाका होता है. वह दूसरे बाघ को आने तक देना नहीं चाहते. लेकिन संजय टाइगर रिजर्व में इसके विपरीत होता दिखाई दे रहा है.
बाघों को एक साथ देख पर्यटक हुए रोमांचित
संजय टाइगर रिजर्व में अक्सर बाघ एक झुंड में दिखाई दे जाते हैं, जिसे देखकर पर्यटक हैरान रह जाते हैं. बताया जाता है कि यह सब केवल एक बाघिन की वजह से संभव हो सका है और उस बाघिन का नाम T28 है. यह वही बाघिन है, जिसने अपने बच्चों के साथ दूसरे के बच्चों को भी पाला है. जिसकी वजह से उन सबमें अभी भी एकता दिखाई देती है. इसका नजारा शनिवार को देखने को मिला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर टाइगर रिजर्व के सीसीएफ अमित दुबे ने बताया है "यह खुशी की बात है कि पर्यटकों को आसानी से इस प्रकार बाघ देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से पर्यटकों में भी यहां आने का उत्साह अब बढ़ेगा."
ALSO READ : बाघों को रास नहीं आ रहा जंगल! मंडला के इन इलाकों में बढ़ा टाइगर मूवमेंट, अलर्ट जारी संजय टाइगर रिजर्व में धीरे-धीरे चलती दिखी बाघिन, पर्यटक हुए रोमांचित |
संजय टाइगर रिजर्व प्रबंधन भी उत्साहित
सीसीएफ अमित दुबे का कहना है "जहां तक टेरिटरी की बात है तो बाघ अकेला रहना पसंद करते हैं लेकिन कुछ ऐसे मामले होते हैं जिनमें आसानी से बाघ एक झुंड में दिखाई दे जाते हैं. हालांकि बहुत ही कम ऐसा देखने को मिलता है. इस कारण पर्यटकों की संख्या और भी बढ़ेगी."