झालावाड़: जिले की अकलेरा नगर पालिका में बुधवार को सफाई ठेका कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया और हड़ताल पर चले गए. सफाईकर्मियों ने बीते 7 माह से ठेकेदार द्वारा वेतन का भुगतान न दिए जाने पर नाराजगी जताई. इधर, सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से कस्बे की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई.
सफाईकर्मियों ने बताया कि ठेकेदार की ओर से बीते 7 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा. ऐसे में सफाईकर्मी आर्थिक रूप से परेशान हैं.वेतन का भुगतान नहीं होने से परिवार में बच्चों की स्कूल फीस के साथ-साथ घर के अन्य खर्चों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठेकेदार अनूप ने बताया कि अकलेरा नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का ठेका 30 जून तक था. ऐसे में जून के बाद काम बंद कर दिया गया था. बाद में उच्च अधिकारियों की समझाइश पर कस्बे की सफाई व्यवस्था को नए ठेका न होने तक सुचारु किया गया था, लेकिन 7 माह से सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिया गया, इसलिए वे बुधवार से हड़ताल पर चले गए.
पालिका में अटका पड़ा है बिल: ठेकेदार ने बताया कि नगर पालिका में उनका बिल सात माह से अटका पड़ा है, इसलिए सफाईकर्मियों को भुगतान नहीं हो पाया. नगरपालिका के कार्यवाहक ईओ अमन मिल्की ने बताया कि फिलहाल नगर पालिका में बजट का अभाव है. बजट आने पर ठेकेदार का भुगतान कर दिया जाएगा.