जोधपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है . ऐसे में पाली लोकसभा सीट हॉट सीट बन चुकी है. यहां से भाजपा ने सांसद पीपी चौधरी को एक बार फिर लोकसभा के चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने संगीता बेनीवाल पर दांव खेला है. पाली लोकसभा से नए चेहरे के रूप में कांग्रेस की उम्मीदवार बनाई गई संगीता बेनीवाल का कहना है कि चुनाव किसी एक व्यक्ति के चेहरे पर नहीं लड़ा जा सकता. वर्तमान सांसद मोदीजी के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाह रहे हैं लेकिन काम तो उनके देखे जाएंगे, जनता फैसला करेगी. ईटीवी भारत से बात करते हुए राज्य बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने मोजूदा सांसद पीपी चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उनकी परफॉर्मेंस अच्छी होती तो दूसरी बार जीतने पर उनको मंत्री क्यों नहीं बनाया गया? उनका पाली में हर जगह पर विरोध क्यों हो रहा है? क्योंकि उन्होंने जनता के बीच जाकर कभी बात नही की. दिल्ली में रहे हैं उनको पता नहीं लोगों की डिमांड क्या है?
संगीता बेनीवाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है देश की इतनी बड़ी पार्टी का टिकट प्राप्त करना भी बहुत बड़ी चुनौती है. कई दावेदार थे लेकिन राज्य के सभी नेताओं ने मेरा सहयोग किया और मेरे नाम पर सहमति जताई तब मुझे उम्मीदवार बनाया गया है. निश्चित तौर पर इस बार कांग्रेस पार्टी पाली सहित कई सीटें जितने जा रही है. गौरतलब है कि संगीता बेनीवाल ने कांग्रेस से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत जोधपुर नगर निगम में पार्षद का चुनाव जीत कर की थी. इसके बाद वह संगठन में कई पदों पर रही और तीसरी बार जब अशोक गहलोत सीएम बने तो उन्हें राज्य बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाकर मंत्री पद का दर्जा दिया गया था.
मैं भी राम भक्त, जल्दबाजी में क्यों करवाया उद्घाटन : राम मंदिर का मुद्दा भाजपा का सबसे बड़ा हथियार इस चुनाव में है इस सवाल पर संगीता बेनीवाल ने कहा कि मैं खुद राम भक्त हूं उनके मंदिर भी जाती हूं, लेकिन प्रधानमंत्री जिस तरीके से इस मंदिर को टेक ओवर किया यह सही नहीं है. उन्होंने अधूरे मंदिर निर्माण के साथ जल्दबाजी में इसका उद्घाटन करवाया जनता भी समझदार है. बेनीवाल ने यह भी कहा राम मंदिर को लेकर जो जनमानस में भावना उद्घाटन पर थी, वो आज नहीं है. संसद की उम्मीदवारी तक के सफर पर संगीता ने कहा कि इसमें परिवार का बहुत सहयोग रहा है उन लोगों ने बहुत कुछ सहा है. उनके सपोर्ट के बगैर मेरा यहां तक पहुंचना संभव नहीं है.
तीन साल से सक्रिय रहने का मिलेगा फायदा : संगीता बेनीवाल का कहना है कि पाली लोकसभा क्षेत्र में जोधपुर और पाली दोनों जिलों जिलों के विधानसभा को शामिल किया गया है मैं वहां की प्रभारी रही हूं. ऐसे में वहां के कार्यकर्ताओं के साथ मेरा संवाद होता रहा है. 3 साल से लगातार में सक्रिय हूं. जब मैं रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो मैं कल्पना नहीं कर सकती थी उससे अधिक संख्या में लोग अपने आप से मुझे आशीर्वाद देने आए. वह सभी मुझसे अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं. मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी कमजोर नहीं है बस नेताओं और कार्यकर्ताओं साथ लेकर और सम्मान देकर कांग्रेस को मजबूत करना है.