सरगुजा: सरगुजा के सीतापुर में संदीप लकड़ा हत्याकांड में 20 दिनों से से हंगामा बरपा हुआ है. संदीप लकड़ा का परिवार और आदिवासी समाज अंतिम संस्कार को राजी नहीं है और वह लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इस बीच शुक्रवार को सरगुजा और सीतापुर जिला प्रशासन की टीम ने संदीप लकड़ा के शव को शवगृह से निकाला और उसे अपने साथ ले गए हैं. मौके पर सरगुजा जिले के आला अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कैंप किए हुए हैं.
संदीप लकड़ा के अंतिम संस्कार का प्रयास: सरगुजा जिला प्रशासन संदीप लकड़ा के शव के अंतिम संस्कार का प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कलेक्टर एसपी सहित तमाम अधिकारी सीतापुर पहुंचे हुये हैं. शव का अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया जा रहा है. सरगुजा के आला अधिकारी मौके पर तैनात हैं. प्रशासन का पूरा अमला मुस्तैद दिखाई दे रहा है.
6 सितंबर को संदीप लकड़ा का शव मिला: बीते 6 सितंबर को मैनपाट के लुरेना में पानी टंकी के बेस से एक शव को निकाला गया था. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पहचान संदीप लकड़ा के तौर पर की थी. उसके बाद खुलासा हुआ कि संदीप लकड़ा की बेरहमी से हत्या की गई थी. इस केस में पुलिस ने आठ आरोपी बनाए हैं. जिनमें 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय इस केस में अब तक फरार है. संदीप के परिजन के साथ साथ पूरा आदिवासी समाज इस घटना पर आंदोलन कर रहा है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की ये लोग मांग कर रहे हैं. इसके साथ मुआवजा और नौकरी की मांग की जा रही है.